बस-बाइक की टक्कर में फौजी समेत दो की मौत
Balia News - बलिया में रविवार रात एक बस और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक फौजी और उसके दोस्त की मौत हो गई। दोनों युवक एक शादी समारोह से लौट रहे थे। टक्कर के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें...

बलिया। बस-बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में रविवार की रात फौजी तथा उसके दोस्त की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही उनके गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने दोनों के शव तथा दोनों वाहनों को कब्जा में ले लिया। बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के संतोष सिंह के लडके की शादी सोमवार को फेफना के पास स्थित एक होटल में थी। बारात में श्रीनगर निवासी व आईटीबीपी में तैनात 24 वर्षीय शुभम सिंह उर्फ गोलू तथा 25 वर्षीय गौरव सिंह शामिल होने गये थे। वहां से देर रात दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। एनएच 31 से गुजरते समय फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास सामने से जा रही बस से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने मोबाइल के जरिए पहचान कर घटना से परिजनों को अवगत कराया। एक साथ दो युवकों की मौत से उनके गांव का हर कोई गमगीन हो उठा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।