List of Players who Got BCCI Central contract For First Time Nitish Kumar Reddy to Varun Chakravarthy and Akash Deep ये हैं पहली बार BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले 5 खिलाड़ी, लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी भी शामिल
Hindi Newsफोटोखेलये हैं पहली बार BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले 5 खिलाड़ी, लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी भी शामिल

ये हैं पहली बार BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले 5 खिलाड़ी, लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी भी शामिल

  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 के लिए 34 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला। देखिए लिस्ट में कौन-कौन है?

Md.Akram Mon, 21 April 2025 02:55 PM
1/5

नीतीश कुमार रेड्डी

बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पहली पार बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। अक्टूबर 2024 में भारत के लिए डेब्यू किया था। वह पांच टेस्ट (298 रन) और चार टी20 मैच (80 रन) खेल चुके हैं। उन्होंने कुल आठ विकेट चटकाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में बल्ले से छाप छोड़ी थी।

2/5

वरुण चक्रवर्ती

'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम में जबर्दस्त कमबैक किया है। बीसीसीआई ने उन्हें अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से नवाजा है। चक्रवर्ती ने जुलाई 2021 में इंटरनेशल डेब्यू किया था लेकिन लंबे समय के लिए बाहर हो गए थे। उन्होंने छोटे फॉर्मेट में कातिलाना गेंदाबजी करने के बाद फरवरी 2025 में वनडे डेब्यू किया। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रभावी प्रदर्शन किया। वह चार वनडे (10 विकेट) और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच (33 विकेट) खेल चुके हैं।

3/5

हर्षित राणा

तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली मर्तबा बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। उन्होंने नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक दो टेस्ट (4 विकेट), पांच वनडे (10 विकेट) और टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

4/5

अभिषेक शर्मा

बैटिंग ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के हाथों में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट आ गया है। उन्होंने जुलाई 2024 में इंटरनेशल डेब्यू किया था। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर अभिषेक ने अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 33.43 की औसत और 193.84 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए।

5/5

आकाश दीप

तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया गया है। आकाश के पास 2023/24 में सिर्फ फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट था। उन्होंने जुलाई 2024 में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 15 विकेट हासिल किए।