Missing student from Patna murdered in Munger Body found on railway track family in shock पटना से लापता छात्रा का मुंगेर में मर्डर! रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, सदमे में परिवार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Missing student from Patna murdered in Munger Body found on railway track family in shock

पटना से लापता छात्रा का मुंगेर में मर्डर! रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, सदमे में परिवार

छात्रा के परिवार ने इस मामले में साजिश का आरोप लगाया है। पिता अमरेश को संदेह है कि उनकी बेटी की हत्या कहीं और की गई है। दरअसल पटना के दानापुर से लापता 10वीं की छात्रा संदिग्ध हालत में 198 किलोमीटर मुंगेर के पास रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में मिली है।

sandeep हिन्दुस्तान, अविनाश कुमार, पटनाMon, 21 April 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
पटना से लापता छात्रा का मुंगेर में मर्डर! रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, सदमे में परिवार

पटना के दानापुर इलाके से लापता केंद्रीय विद्यालय की 10वीं की छात्रा संदिग्ध हालत में 198 किलोमीटर मुंगेर के पास रेलवे ट्रैक पर मृत पाई गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के मामले को हत्या की प्राथमिकी में बदल दिया है। पुलिस ने कहा कि लड़की सेना के जवान अमरेश कुमार की बेटी है, जो वर्तमान में झारखंड के पाकुड़ में विशेष सहायक पुलिस (एसएपी) जवान के रूप में तैनात हैं। जीआरपी ने शनिवार को दावा किया था कि लड़की की ट्रेन से गिरने के बाद मौत हो गई, जबकि छात्रा के परिवार ने इस मामले में साजिश का आरोप लगाया है।

अमरेश को संदेह है कि उनकी बेटी की हत्या कहीं और की गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि छात्रा की कोहनी टूटी हुई थी, उसका हाथ भी फ्रैक्चर था, और उसके सिर और चेहरे पर गहरी चोट के निशान थे। छात्रा के जूते, आईकार्ड, स्कूल यूनिफॉर्म और उसका स्कूल बैग उसके शव के पास ही बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें:एनआईटी पटना के छात्र ने की खुदकुशी, बीमारी से तनाव में था प्रशांत

आई कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हुई है, जिसके बाद जीआरपी ने पहचान के लिए दानापुर पुलिस के साथ ही मृतका के परिजनों को सूचना दी। दानापुर थाने के एसएचओ प्रशांत भारद्वाज के मुताबिक नूरपुर चांदमारी निवासी आयुष रंजन ने 17 अप्रैल को अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आयुष ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसकी बहन गुरुवार को साइकिल से क्लास के लिए घर से निकली थी।

ये भी पढ़ें:पटना में छात्रा ने क्यों खत्म कर ली अपनी जिंदगी, किराये के मकान में सुसाइड

अपने तय शेड्यूल के मुताबिक वो दोपहर 12.25 से 2.30 बजे तक मैनपुरा में कोचिंग क्लास भी गई थी। शाम को जब वो घर नहीं लौटी, तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू की और उसके कोचिंग टीचर और दोस्तों से मिले। लेकिन उसका पता नहीं चलने पर छात्रा के परिजनों ने दानापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका केवी में अपनी क्लास में गई थी, लेकिन वो कोचिंग क्लास में नहीं गई थी। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक वो मैनपुरा इलाके की ओर जाती दिखी।

ये भी पढ़ें:दूल्हे की गाड़ी में सट गई कार, बहस के बाद ताबड़तोड़ बरसी गोलियां और चली गई 2 जान

लड़की के पिता अमरेश ने कहा, कि मेरे परिवार को अगली शाम जमालपुर में जीआरपी कर्मियों से फोन आया कि उसका शव रेल की पटरियों पर पड़ा है। हम मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचे और 18 अप्रैल की देर रात छात्रा का शव लेकर लौटे। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, पुलिस जांच करेगी कि लड़की अभयपुर रेलवे स्टेशन के पास कैसे पहुंची, जो उसके स्कूल से करीब 200 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि पुलिस आस-पास के स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी और स्थानीय लोगों और दोस्तों से छात्रा के बारे में पूछताछ भी करेगी।