पटना से लापता छात्रा का मुंगेर में मर्डर! रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, सदमे में परिवार
छात्रा के परिवार ने इस मामले में साजिश का आरोप लगाया है। पिता अमरेश को संदेह है कि उनकी बेटी की हत्या कहीं और की गई है। दरअसल पटना के दानापुर से लापता 10वीं की छात्रा संदिग्ध हालत में 198 किलोमीटर मुंगेर के पास रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में मिली है।

पटना के दानापुर इलाके से लापता केंद्रीय विद्यालय की 10वीं की छात्रा संदिग्ध हालत में 198 किलोमीटर मुंगेर के पास रेलवे ट्रैक पर मृत पाई गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के मामले को हत्या की प्राथमिकी में बदल दिया है। पुलिस ने कहा कि लड़की सेना के जवान अमरेश कुमार की बेटी है, जो वर्तमान में झारखंड के पाकुड़ में विशेष सहायक पुलिस (एसएपी) जवान के रूप में तैनात हैं। जीआरपी ने शनिवार को दावा किया था कि लड़की की ट्रेन से गिरने के बाद मौत हो गई, जबकि छात्रा के परिवार ने इस मामले में साजिश का आरोप लगाया है।
अमरेश को संदेह है कि उनकी बेटी की हत्या कहीं और की गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि छात्रा की कोहनी टूटी हुई थी, उसका हाथ भी फ्रैक्चर था, और उसके सिर और चेहरे पर गहरी चोट के निशान थे। छात्रा के जूते, आईकार्ड, स्कूल यूनिफॉर्म और उसका स्कूल बैग उसके शव के पास ही बरामद हुआ।
आई कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हुई है, जिसके बाद जीआरपी ने पहचान के लिए दानापुर पुलिस के साथ ही मृतका के परिजनों को सूचना दी। दानापुर थाने के एसएचओ प्रशांत भारद्वाज के मुताबिक नूरपुर चांदमारी निवासी आयुष रंजन ने 17 अप्रैल को अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आयुष ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसकी बहन गुरुवार को साइकिल से क्लास के लिए घर से निकली थी।
अपने तय शेड्यूल के मुताबिक वो दोपहर 12.25 से 2.30 बजे तक मैनपुरा में कोचिंग क्लास भी गई थी। शाम को जब वो घर नहीं लौटी, तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू की और उसके कोचिंग टीचर और दोस्तों से मिले। लेकिन उसका पता नहीं चलने पर छात्रा के परिजनों ने दानापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका केवी में अपनी क्लास में गई थी, लेकिन वो कोचिंग क्लास में नहीं गई थी। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक वो मैनपुरा इलाके की ओर जाती दिखी।
लड़की के पिता अमरेश ने कहा, कि मेरे परिवार को अगली शाम जमालपुर में जीआरपी कर्मियों से फोन आया कि उसका शव रेल की पटरियों पर पड़ा है। हम मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचे और 18 अप्रैल की देर रात छात्रा का शव लेकर लौटे। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, पुलिस जांच करेगी कि लड़की अभयपुर रेलवे स्टेशन के पास कैसे पहुंची, जो उसके स्कूल से करीब 200 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि पुलिस आस-पास के स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी और स्थानीय लोगों और दोस्तों से छात्रा के बारे में पूछताछ भी करेगी।