UPSC Civil Services Final Result 2024: how to check when CSE results will be declared UPSC Civil Services Final Result 2024: UPSC सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जल्द, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Civil Services Final Result 2024: how to check when CSE results will be declared

UPSC Civil Services Final Result 2024: UPSC सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जल्द, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार

  • UPSC Civil Services Final Result 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के नतीजे जल्द जारी हो सकते हैं। हालांकि अभी तक आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है कि सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट कब जारी होगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
UPSC Civil Services Final Result 2024: UPSC सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जल्द, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार

UPSC Civil Services Final Result 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के नतीजे जल्द जारी हो सकते हैं। हालांकि अभी तक आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है कि सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट कब जारी होगा। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट /upsc.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। इन नतीजों का लाखों उम्मीदवारों को इंतजार है। आपको बता दें कि इस परीक्षा के इंटरव्यू हाल ही में 17 अप्रैल को खत्म हुएहैं। आपको बता दें कि जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में पास हुए थे, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए शार्टलिस्ट किया गया था। यूपीएससी मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 10 सितंबर तक किया गया था। सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से 5.30 दो शिफ्टों में पेपर हुआ था। मुख्य परीक्षा में वो उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने प्रीलिम्स क्वालीफाई किया हो। आपको बता दें कि इस बार कुल 1132 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए पिछले साल 14 फरवरी से 5 मार्च तक रजिस्ट्रेशन लिए गए थे।

कैसे होता है सेलेक्शन
सबसे पहले जान लें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा फिर मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किए जाते है। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में पर्फोर्मेंस के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है। यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। चयनित उम्मीदवारों को उनकी रैंक, वरीयता और उपलब्धता के आधार पर सर्विस और कैडर आवंटित किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों (अनुशंसित और गैर-अनुशंसित) के आधिकारिक अंक अंतिम परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों बाद जारी किए जाएंगे।