हेलमेट जांच के नाम पर पुलिसिया रवैये के खिलाफ आजसू का हस्ताक्षर अभियान, मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ज्ञापन
जमशेदपुर में आजसू के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने स्टेशन चौक पर हेलमेट जांच के दौरान पुलिस के अमानवीय व्यवहार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि पुलिस हेलमेट न पहनने वालों को अपराधी...
जमशेदपुर। आजसू के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह नहीं सोमवार को हेलमेट के जांच के नाम पर पुलिस के अमानवीय व्यवहार के खिलाफ स्टेशन चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। लोगों के हस्ताक्षर को उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। कन्हैया सिंह ने कहा कि पुलिस हेलमेट नहीं पहनने वाले को अपराधी मानती है। वाहनों के पेपर में कोई त्रुटि होने पर घंटा प्रताड़ित करती है। लेकिन में आए दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई का आश्वासन देकर चुप्पी साथ लेटी है। दूसरे शब्दों में यह कहना गलत नहीं होगा कि हेलमेट नहीं पहनने वालों को कानून बताने वाली पुलिस अपराधियों के समक्ष अपाहिज की भूमिका में रहती है। पुलिस को बताना चाहिए कि हेलमेट जांच में जितनी सख्ती बरती जा रही है, अपराध नियंत्रण में यह कब लागू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।