सीमा सजदेह ने अपने और सोहेल खान के तलाक पर खुलकर बात की, बोलीं- मैं ईमानदारी से कह रही हूं…
- सीमा सजदेह ने सोहेल खान से तलाक लेने के तीन साल बाद उस पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि उनके लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कोई डील-ब्रेकर नहीं है।

नेटफ्लिक्स रिएलिटी वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ एक्ट्रेस सीमा सजदेह ने अपने और सोहेल खान के तलाक पर खुलकर बात की है। बता दें, सलमान खान के छोटे भाई और सीमा सजदेह का साल 2022 का तलाक हो गया था। सोहेल से अलग होने के बाद अब सीमा, विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं।
जेनिस सेक्वेरा को दिए इंटरव्यू में सीमा ने कहा, “जब आप एक ऐसी शादी में होते हो जहां आप लगातार एक-दूसरे से झगड़ते रहते हो, तो आप अपने बच्चों को अपना 100% नहीं दे पाते हो। ऐसे में बच्चे परेशान हो जाते हैं। जब घर में मां-बाप दिनभर चिड़चिड़ाते रहते हैं तब घर का माहौल भी खराब हो जाता है।”
सीमा ने आगे कहा, “मैं ईमानदारी से कह रही हूं, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कोई डील-ब्रेकर नहीं है। हम इंसान हैं। आप इन सब से मूव ऑन कर जाते हो और यह इस बात पर भी डिपेंड करता है कि यह किस तरह का अफेयर था। अगर आप किसी के साथ होते हुए किसी दूसरे इंसान के बारे में सोच रहे हो, तो यह भी एक तरह का ही धोखा है, लेकिन डील-ब्रेकर यह है कि आप दोनों अपनी लाइफ में कैसे आगे बढ़ रहे हैं। लाइफ छोटी है, इसे जियो और खुश रहो। जिस दिन आप साथ में हंसना बंद कर देते हो उस दिन सबकुछ खत्म हो जाता है।”
नेटफ्लिक्स सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3’ के आखिरी एपिसोड में सीमा ने सबको विक्रम आहूजा के बारे में बताया था। विक्रम आहूजा वो हैं जिनके साथ सीमा की सगाई हुई थी, सोहेल से शादी करने से पहले। आज सीमा, सोहेल से तलाक देने के बाद विक्रम को डेट कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।