BJP Protests Against Jharkhand Minister s Controversial Statement on Sharia and Constitution शरीयत को संविधान से बड़ा बताने वाले बयान पर भाजपाइयों ने किया डीसी ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBJP Protests Against Jharkhand Minister s Controversial Statement on Sharia and Constitution

शरीयत को संविधान से बड़ा बताने वाले बयान पर भाजपाइयों ने किया डीसी ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के विवादास्पद बयान पर भाजपा ने जमशेदपुर में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और मंत्री के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 21 April 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
शरीयत को संविधान से बड़ा बताने वाले बयान पर भाजपाइयों ने किया डीसी ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन

जमशेदपुर। झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के द्वारा शरीयत को भारतीय संविधान से बड़ा बताने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी की जमशेदपुर महानगर इकाई ने सोमवार को जोरदार विरोध दर्ज कराया। इस विवादास्पद बयान के विरोध में सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले समेत सैकड़ों कार्यकर्ता, महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने इस मौके पर कहा, मंत्री का यह बयान न केवल संविधान का अपमान नहीं है, बल्कि देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। ऐसे बयान न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण हैं, बल्कि समाज में भ्रम और विघटन फैलाने वाले भी हैं। संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अगर संविधान की मर्यादा को चुनौती देता है, तो वह उस पद के योग्य नहीं है।भाजपा ने उपायुक्त को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा और मांग की कि मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के इस आपत्तिजनक और असंवैधानिक बयान पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए।इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, विभिन्न मंडलों के अध्यक्षगण व पदाधिकारी तथा सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।