रोटरी संस्थापक के जन्म दिन पर योग शिविर का आयोजन
कोटद्वार। रोटरी क्लब के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय रोटरी के संस्थापक पाल हैरिस के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को पतंजलि महिला योग समिति काशीरामपुर के
रोटरी क्लब के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय रोटरी के संस्थापक पाल हैरिस के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को पतंजलि महिला योग समिति काशीरामपुर के सहयोग से योग शिविर का आयोजन किया गया। नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र मे आयोजित शिविर का शुभारंभ करते हुए रोटरी अध्यक्ष गुरुबचन सिंह ने कहा कि योग करना स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। हमें नित्य रूप से योग करते रहना चाहिए। महिला योग प्रशिक्षक शोभा रावत ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है, इसलिए हमें योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। मौके पर उपस्थित महिलाओं ,पुरुषों व रोटरी सदस्यों को दैनिक योग व आसनों का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर क्लब सचिव डीपी सिंह, अनित चावला, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, वाईपी गिलरा, गोपाल बंसल और संदेश अग्रवाल सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।