Leakage in Water Pipeline Causes Dirty Water Crisis in Manikpur शाहाबाद में पाइप लीकेज, घरों में आ रहा गंदा पानी, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLeakage in Water Pipeline Causes Dirty Water Crisis in Manikpur

शाहाबाद में पाइप लीकेज, घरों में आ रहा गंदा पानी

Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर में पेयजल पाइपलाइन में लीकेज के कारण एक सप्ताह से कई घरों में गंदा पानी जा रहा है। शाहाबाद उत्तरी मोहल्ले के मुराइन टोला और मल्लाही टोला में दर्जनों परिवार परेशान हैं। शिकायत के बावजूद लीकेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 21 April 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
शाहाबाद में पाइप लीकेज, घरों में आ रहा गंदा पानी

मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन में लीकेज होने से एक सप्ताह से कई घरों में गंदा पानी जा रहा है। इससे मोहल्ले के दर्जनों परिवारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लीकेज कहां से है अब तक यह पता नहीं चल सका है। मानिकपुर नगर पंचायत के शाहाबाद उत्तरी मोहल्ले में पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन लीक हो गई है। इससे गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहा है। आठ दिन से शाहबाद उत्तरी के मुराइन टोला, मल्लाही टोला आदि दर्जनों घरों में गंदा पानी जा रहा है। मामले को लेकर मोहल्ले के दिनेश सोनी ने सभासद के साथ चेयरमैन से मामले की शिकायत की। सभासद विमल पांडेय का कहना है कि वह मजदूर लेकर लीकेज खोजवा रहे हैं लेकिन पता नहीं चल रहा है। जल निगम प्रभारी बॉबी गुप्ता का कहना है कि सोमवार को कई कर्मियों की टीम लगाकर लीकेज खोजकर उसे दुरुस्त कर जलापूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।