Dangerous Power Cable Hanging in Pratapgarh Village Poses Risk to Residents विद्युतीकरण का दावा, बांस-बल्ली के सहारे दौड़ाई केबल, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDangerous Power Cable Hanging in Pratapgarh Village Poses Risk to Residents

विद्युतीकरण का दावा, बांस-बल्ली के सहारे दौड़ाई केबल

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के दिलीपपुर विद्युत उपकेंद्र के सराय गनई गांव में लटकता हुआ केबल ग्रामीणों के लिए खतरा बन गया है। केबल के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। क्षेत्रीय अधिकारियों से कई बार शिकायत के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 21 April 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
विद्युतीकरण का दावा, बांस-बल्ली के सहारे दौड़ाई केबल

प्रतापगढ़, संवाददाता। दिलीपपुर विद्युत उपकेंद्र के सराय गनई गांव में बांस-बल्ली के सहारे लटक रहा केबल ग्रामीणों के लिए खतरा बना है। यह निगम के विद्युतीकरण के दावों की पोल खोल रही है। सदर डिवीजन के दिलीपपुर विद्युत उपकेंद्र से सराय गनई गांव की विश्वकर्मा बस्ती में विद्युत सप्लाई गई है। सड़क किनारे बांस-बल्ली पर लटक रहा केबल हादसे का सबब बन सकता है। केबल के मकड़जाल में शॉर्ट सर्किट से लोगों को आग लगने की आशंका है। इसी बस्ती में रहने वाले कनेक्शनधारक राम लाल विश्वकर्मा, राम आशीष, जगवंती, रामराज, रामकरन, मेवा लाल, छतरपाल, राम किशन यादव के अनुसार करीब 500 मीटर दूरी पर एक ही पोल से बिजली का कनेक्शन जोड़ा गया है। कई बार क्षेत्रीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

इनका कहना है

नियम के अनुसार पोल से 25 मीटर तक ही केबल लगाया जा सकता है। जेई से सर्वे कराने के बाद सौभाग्य योजना से बस्ती में विद्युतीकरण कराया जाएगा।

सतपाल,अधीक्षण अभियंता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।