hapur Female constable marries her married lover for the second time, co-wife files case against her, she is suspended महिला सिपाही ने दूसरी बार शादीशुदा प्रेमी से की शादी, सौतन ने कर दिया केस, हुई सस्पेंड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़hapur Female constable marries her married lover for the second time, co-wife files case against her, she is suspended

महिला सिपाही ने दूसरी बार शादीशुदा प्रेमी से की शादी, सौतन ने कर दिया केस, हुई सस्पेंड

  • यूपी के अलीगढ़ में सास-दामाद में प्यार के बाद हापुड़ जिले में शादीशुदा युवक और शादीशुदा महिला सिपाही का प्रेम चर्चा में हैं। यहां तीन बच्चों की मां महिला सिपाही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जबकि उसके प्रेमी का 15 दिन पहले ही विवाह हुआ है। सौतन के केस कराने के बाद महिला सिपाही सस्पेंड हो गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
महिला सिपाही ने दूसरी बार शादीशुदा प्रेमी से की शादी, सौतन ने कर दिया केस, हुई सस्पेंड

यूपी के अलीगढ़ में सास-दामाद में प्यार के बाद हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा युवक ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर शादीशुदा महिला सिपाही से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। तीन बच्चों की मां महिला सिपाही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जबकि उसके प्रेमी का 15 दिन पहले ही विवाह हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली है। महिला सिपाही की सौतन प्रेमी की पत्नी ने इस संबंध में एसपी हापुड़ से शिकायत की है। एसपी ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए महिला हेड कॉन्स्टेबल निर्मला का ट्रांसफर कर दिया है। केस दर्ज कर लिया गया है। अब सस्पेंड कर दिया गया। मामले की जांच जारी है।

जानकारी अनुसार, हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गजालपुर गांव के रहने वाले नवीन की शादी 16 फरवरी को नेहा नाम की युवती से हुई थी। बिजली विभाग में काम करने वाला युवक नवीन अपनी शादी के महज 15 दिन बाद महिला हेड कांस्टेबल प्रेमिका के साथ भाग गया। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन अचानक 15 दिन बाद ही नवीन अपनी प्रेमिका महिला हेड कांस्टेबल निर्मला के साथ मंदिर में शादी कर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:शादीशुदा युवक का महिला हेड कांस्टेबल से चल रहा था चक्कर, दोनों ने कर ली शादी

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता नेहा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 16 फरवरी को उनकी शादी गांव गजालपुर निवासी नवीन से हुई थी। शादी के तीन दिन बाद उन्हें पता चला कि उनके पति का प्रेम प्रसंग एक महिला हेड कांस्टेबल से चला रहा था, जो हापुड़ जनपद में ही तैनात है पति उसे मोहल्ला साकेत कॉलोनी स्थित महिला हेड कांस्टेबल के मकान पर उन्हें ले गया था। पति ने यहां जबरदस्ती महिला हेड कांस्टेबल के पैर भी पकड़वाए थे। पति ने पीड़िता को गांव में व हेड कांस्टेबल को मेरठ में रखने का दबाव भी डाला था। मार्च माह में पति ने बिना तलाक दिए हुए महिला हेड कांस्टेबल से दूसरी शादी ली। जिसके फोटो उनके पास हैं।

16 अप्रैल की रात लगभग नौ बजे उन्होंने मोहल्ला साकेत कॉलोनी स्थित मकान में दोनों को पकड़ा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई थी। इसी बीच पति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। शनिवार को पति ने महिला हेड कांस्टेबल के साथ जहर खाकर मरने व उनके परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है।