fight between gram pradhan and farmer in muzaffarnagar Video viral VIDEO: ग्राम प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर किसान के साथ की मारपीट, दोनों तरफ से चले लात-घूंसे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fight between gram pradhan and farmer in muzaffarnagar Video viral

VIDEO: ग्राम प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर किसान के साथ की मारपीट, दोनों तरफ से चले लात-घूंसे

मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव के ग्राम प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए अपने साथियों संग किसान के साथ मारपीट की। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। उधर पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरMon, 21 April 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: ग्राम प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर किसान के साथ की मारपीट, दोनों तरफ से चले लात-घूंसे

यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दूधली में ग्राम प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए अपने साथियों संग किसान के साथ मारपीट की। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। ग्राम प्रधान शोभित पुंडीर और उसके पिता ब्रजपाल व अन्य लोगों पर किसान के साथ मारपीट करने और जमीन पर जबरन कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया लगा है। घटना वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित किसान ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि दूधली के ग्राम प्रधान शोभित और उसके पिता ब्रजपाल ने जबरदस्ती उसके खेत में घुसकर फसल को नष्ट कर दिया और दबंगई दिखाते हुए जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। किसान ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उधर चरथावल थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान शोभित, उसके पिता ब्रजपाल और अन्य सहयोगियों के खिलाफ मारपीट, जबरन कब्जा और जान से मारने की धमकी जैसे संगीन संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:संभल में 'फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन' के पोस्टरों से मचा हड़कंप, 7 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन में हुआ प्यार, बच्चों को छोड़ दोनों हुए फरार

बिजनौर जिला अस्पताल में सफाईकर्मी और तीमारदारों में मारपीट

उधर, बिजनौर के मेडिकल अस्पताल में सोमवार एक सफाई कर्मचारी और मरीज के तीमारदार के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसमें जिला अस्पताल के कर्मचारी को काफी चोट आई है। उधर, मारपीट की घटना से अस्पताल में अफरातफरी मच गई और हंगामे का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया। घटना से अस्पताल के कर्मचारियों में आक्रोश है।