नरमू का रेलवे स्टेशन पर कैंडल मार्च, नारेबाजी
Moradabad News - मुरादाबाद में नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने रेलवे स्टेशन पर कैंडल मार्च निकाला और पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा। भारतीय किसान यूनियन(तोमर) ने भी आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन...

मुरादाबाद। नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने रेलवे स्टेशन पर देर शाम कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। नरमू की लोको शाखा की ओर से गुरुवार को स्टेशन की लोको लॉबी से कैंडल मार्च शुरू हुआ। इस दौरान एडीएस दीपक यादव, शाखा मंत्री मनोज शर्मा, पीके शर्मा, महेश गंगवार,विवेक कुमार, विपिन विश्नोई आदि रहे।
वहीं, भारतीय किसान यूनियन(तोमर) ने भी आतंकी हमले पर रोष जताया। इसके विरोध में रामपुर रोड पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष काशिद हुसैन और जिलाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा सहित हिमांशु शर्मा, जोगिंदर सिंह मान, हरजोत सिंह,सुधीर शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।