आज आएंगे डिप्टी सीएम, गोला में करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को आ रहे हैं। उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइन मैदान पर उतरेगा, जहां वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा...

लखीमपुर। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को जिले में आ रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकाप्टर शुक्रवार को साढ़े ग्यारह बजे पुलिस लाइन मैदान पर उतरेगा। वह निरीक्षण भवन में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे व परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं। इसके बाद डिप्टी सीएम कार से गोला के लिए रवाना होंगे। दोपहर करीब एक बजे गोला नगर पालिका सभागार में उत्कर्ष ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित 9वीं अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद लखीमपुर पहुंचकर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।