सेल-बीसीसीएल मुद्दे पर राज्यपाल से मिला अप्रेंटिस संघ
धनबाद में बोकारो बीएसएल विस्थापित अप्रेंटिस संघ और बीसीसीएल अप्रेंटिस संघ ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की। उन्होंने विस्थापित युवाओं के रोजगार मुद्दों को उठाया और ज्ञापन सौंपा। बोकारो स्टील...

धनबाद, विशेष संवाददाता। बोकारो बीएसएल विस्थापित अप्रेंटिस संघ और बीसीसीएल अप्रेंटिस संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में गुरुवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की। इस दौरान अप्रेंटिस युवाओं के लंबित रोजगार संबंधी मुद्दों को उठाया गया। राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा गया। मौके पर प्रतिनिधिमंडल के साथ मयुर शेखर झा भी मौजूद थे। जारी बयान में बताया गया कि बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में विस्थापितों पर हुए अत्याचार की जानकारी राज्यपाल को दी गई। नियोजन की मांग कर रहे विस्थापितों पर सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज किया, जिसमें 26 वर्षीय प्रेम महतो की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। ये वही विस्थापित हैं, जिनकी 1962 में बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण के लिए जमीन ली गई थी। विस्थापितों के नियोजन की मांग के साथ दायर मुकदमे उठाने की भी मांग की गई। बीसीसीएल में भी अप्रेंटिस को नियोजन देने की मांग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।