This Ice Cream Spot Was Bollywoods Best Kept Secret Now Its a 300 Cr Empire सलमान खान, अमिताभ बच्चन का फेवरेट है ये आइसक्रीम पार्लर, 300 करोड़ का था टर्नओवर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThis Ice Cream Spot Was Bollywoods Best Kept Secret Now Its a 300 Cr Empire

सलमान खान, अमिताभ बच्चन का फेवरेट है ये आइसक्रीम पार्लर, 300 करोड़ का था टर्नओवर

सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसी बड़ी हस्तियां एक खास आइसक्रीम पार्लर के थे रेगुलर कस्टमर। 1984 में मुंबई के जुहू में शुरू हुई ये छोटी सी दुकान, बॉलीवुड की फेवरेट जगह बन गई। आज वही पार्लर कर रहा है 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान, अमिताभ बच्चन का फेवरेट है ये आइसक्रीम पार्लर, 300 करोड़ का था टर्नओवर

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिटनेस को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। बॉडी बनाने के लिए सालों तक एक कठिन डाइट से गुजरते हैं। लेकिन ये सेलेब्स अपनी फिटनेस और बॉडी को लेकर चाहे जितने भी सीरियस हों, एक चीज़ है जिसे वो छोड़ नहीं पाए आइसक्रीम। सेलेब्स का आइसक्रीम से खास लगाव है। खाने के बाद मीठे में आइसक्रीम की फरमाइश तो अब हर कोई करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं मुंबई में एक फेमस आइसक्रीम पार्लर है जहां आमिर खान से लेकर सलमान खान, अमिताभ बच्चन आइसक्रीम खाया करते थे। ये आइसक्रीम पार्लर आज तक बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरेट है। अगर इस आइसक्रीम पार्लर की कमाई की बात करें तो ये सालाना 300 करोड़ का ज्यादा का बिजनेस करते हैं।

साल 1984 में मुंबई के जुहू में एक आइसक्रीम पार्लर खुला, और धीरे-धीरे ये जगह बन गई स्टार्स की फेवरेट हैंगआउट स्पॉट। नाम था नेचुरल्स आइसक्रीम। अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, हेमा मालिनी जैसे सीनियर एक्टर्स से लेकर आमिर खान और सलमान खान जैसे यंग स्टार्स भी यहां की आइसक्रीम खाने आते थे। नेचुरल्स के फाउंडर श्रीनिवास कामत ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शुरुआत में आइसक्रीम के साथ-साथ पाव भाजी भी बेचना शुरू किया था क्योंकि उन्हें डर था कि लोग सिर्फ आइसक्रीम के लिए नहीं आएंगे। उस दौर में आइसक्रीम पार्लर का कॉन्सेप्ट इतना पॉपुलर नहीं था। लेकिन जल्दी ही आइसक्रीम हिट हो गई और पाव भाजी का ऑप्शन बंद कर दिया गया।

श्रीनिवास कामत ने टेलीग्राफ से बातचीत में बताया "जुहू में कई फिल्म स्टार्स रहते थे, तो हमारे आउटलेट में सलमान, आमिर, अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र जैसे सेलेब्स भी आते थे। अब नई जेनरेशन के एक्टर्स ज्यादातर होम डिलीवरी करवाते हैं।" उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने जुहू में स्टोर इसलिए खोला था क्योंकि उन्हें लगा वहां के लोग क्वालिटी आइसक्रीम को समझेंगे और पसंद करेंगे। और ऐसा ही हुआ – धीरे-धीरे लोग नेचुरल्स को पहचानने लगे। कुछ साल पहले इसका टर्नओवर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा था। और हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के एक एपिसोड में कई आइसक्रीम ब्रांड्स ने माना कि उनका असली कॉम्पिटिशन नेचुरल्स ही है। नेचुरल्स ने अपने फेसबुक पर एक पुरानी फोटो भी शेयर की थी, जिसमें आमिर खान, पूजा भट्ट और डायरेक्टर महेश भट्ट साथ में शॉप पर दिखे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।