UP Meerut Husband gets Murder Threat from Wife Lover Said will kill like Saurabh and seal in Drum मेरठ में एक पति को पत्नी के लवर ने दी धमकी- सौरभ की तरह मारकर ड्रम में सील कर देंगे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Husband gets Murder Threat from Wife Lover Said will kill like Saurabh and seal in Drum

मेरठ में एक पति को पत्नी के लवर ने दी धमकी- सौरभ की तरह मारकर ड्रम में सील कर देंगे

पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर युवक को सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर मारकर ड्रम में सील करने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस जांच में जुट गई है।

Srishti Kunj कार्यालय संवाददाता, मेरठFri, 25 April 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ में एक पति को पत्नी के लवर ने दी धमकी- सौरभ की तरह मारकर ड्रम में सील कर देंगे

यूपी के मेरठ में पत्नियों के धोखे का सिलसिला अभी थमा नहीं है। एक बार फिर मेरठ की दो महिलाएं चर्चा में हैं जिन्होंने अपने प्रेमी के लिए पती को धोखा दे दिया। इनमें से एक पत्नी के प्रेमी ने तो उसके पति को ड्रम में सील करने की धमकी भी दे दी। पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर युवक को सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर मारकर ड्रम में सील करने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस जांच में जुट गई है।

मेरठ के लोहिया नगर से आए युवक ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी। कुछ समय पहले उसे पता चला कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में है। उसने आपत्ति की तो दोनों के बीच इसको लेकर विवाद हो गया। नौ अप्रैल को वह आग हादसे में झुलस गया और हालत में सुधार न होने पर बिस्तर पर आ गया। 15 अप्रैल को पत्नी घर से जेवर व नकदी लेकर मायके चली गई।

ये भी पढ़ें:साथ रहने की जिद पर अड़े सास-दामाद को गांव में नहीं मिली एंट्री तो यूपी ही छोड़ा

हाल ही में पति अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा तो वहां वह शख्स भी मौजूद मिला, जिसके संपर्क में उसकी पत्नी थी। पत्नी के प्रेमी ने युवक को धमकी दी कि उनके संबंधों का विरोध किया तो 'सौरभ' की तरह इम में सील कर देंगे। वह जान बचाकर वहां से भाग आया। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने सीओ कोतवाली को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पति सोता रहा, पत्नी प्रेमी संग चली गई

मेरठ के सिविल लाइन के सुभाष नगर निवासी युवक को जान का खतरा सता रहा है। उसने बताया कि उसकी पत्नी शादी के पहले से ही किसी युवक के संपर्क में है। शादी के बाद जब पता चला तो उसने विरोध किया तो लेकिन परिवार ने उसे अपना लिया। 23 अप्रैल की रात पत्नी उसे सोता हुआ छोड़कर बाहर से कमरे की कुंडी लगाकर प्रेमी संग चली गई।