दो साल में खर्च हो गई विद्यालय की 50 हजार कंपोजिट ग्रांट, टूटी रह गई बाउंड्री
Pratapgarh-kunda News - लालगंज के प्राथमिक विद्यालय लोहंगपुर की बाउंड्री दो साल से टूटी हुई है, जबकि शासन से 50 हजार रुपये की कंपोजिट ग्रांट खर्च हो चुकी है। अराजकतत्वों और छुट्टा मवेशियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। विभागीय...
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए शासन से दो साल में आई 50 हजार रुपये कंपोजिट ग्रांट खर्च हो गई। लेकिन दो साल से टूटी विद्यालय की बाउंड्री अब तक नहीं बनाई गई। टूटी बाउंड्री से केवल विद्यालय के अंदर व बाहर तक बालू से अतिक्रमण किया गया है। बल्कि अंदर अराजकतत्वों के साथ छुट्टा मवेशियों ने भी बसेरा जमा लिया है। जिसे लेकर जानकर भी विभाग के अधिकारी मौन हैं।
रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लोहंगपुर की बाउंड्री का एक हिस्सा दो साल पहले टूट गया। टूटी बाउंड्री से विद्यालय परिसर में छुट्टा मवेशियों का आवागमन ही नहीं हुआ। बल्कि उनका बसेरा बन गया। इसी तरह विद्यालय में अराजकतत्वों का भी आना-जाना आसान हो गया। गांव के लोगों ने विद्यालय के अंदर से लेकर बाहर तक बालू डंप कर अतिक्रमण कर लिया। टूटी बाउंड्री न बनने से बच्चों के लिए भी समस्या है। दो साल से टूटी विद्यालय की बाउंड्री की पहले कई बार हुई। लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हो सका। यह भी नहीं कि विद्यालय आने वाली कंपोजिट ग्रांट खर्च नहीं हुई। दो साल में 50 हजार की धनराशि खाते से निकल गई और बाउंड्री जस की तस ही रह गई। यह हाल तब है जब निरीक्षण में आए खंड शिक्षा अधिकारी को भी टूटी बाउंड्री के बारे में काफी पहले से जानकारी है।
इनका कहना है-
विद्यालय की टूटी बाउंड्री के बारे में जानकारी है। इसे गंभीरता से लिया जाएगा। पैसा निकालने के बाद भी कार्य नहीं होने की दशा में कड़ा कदम उठाया जाएगा।
-रविशंकर उपाध्याय, बीईओ, रामपुर संग्रामगढ़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।