दबंगों ने सगी बहनों से की मारपीट, मुकदमा दर्ज
Lucknow News - लखनऊ के रश्मिखण्ड में दबंगों ने सगी बहनों के साथ मारपीट की। बचने के लिए बहनें एक मकान में छिप गईं, लेकिन आरोपित वहां भी पहुंच गए। चार दिन बाद पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर...

लखनऊ, संवाददाता। रश्मिखण्ड में दबंगों ने सगी बहनों के साथ मारपीट की। बचने के लिए सगी बहनें एक मकान में जाकर छिप गई। जिनका पीछा करते हुए आरोपित वहां भी आ धमके। वारदात के चार दिन बाद पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक रश्मिखण्ड निवासी अतुल सिंह के मुताबिक 20 अप्रैल को वह काम से बाहर गए थे। घर में बेटा अमन, बेटी कोमल और तनु थे। शाम करीब सात बजे मोहल्ले में रहने वाली नेहा और मानसी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। बचने के लिए सगी बहने अतुल के घर आ गई। उनका पीछा करते हुए आरोपित अमित कुमार, अयान, आलोक भी आ धमके। अतुल के मुताबिक उनके बच्चों के सामने ही सगी बहनों से मारपीट की गई। जिससे वह घबरा गए। यह आरोप लगाते हुए अतुल ने मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।