निजी स्कूलों में फीस वृद्धि पर अधिवक्ताओं ने जताया रोष
Prayagraj News - उप्र में निजी स्कूलों की फीस वृद्धि के खिलाफ अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावक एकता समिति के नेतृत्व में 412 अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने राज्य सरकार से...

निजी स्कूलों में फीस वृद्धि किए जाने पर अधिवक्ताओं ने रोष जताया है। जनपद न्यायालय के बाहर अभिभावक एकता समिति के तत्वाधान में प्रदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने निजी स्कूलों में फीस वृद्धि किए जाने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसमें 412 अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार को शिक्षा नीति में बदलाव लाने की आवश्यकता है। शिक्षा माफियाओं पर सरकार अंकुश लगाए। इस अवसर पर प्रमिल केसरवानी, बृजेश निषाद, मनीष गुप्ता, विकास अग्रहरि, अभिलाष केसरवानी, अतुल खन्ना, अरुण सिंह आदि अधिवक्ता एवं समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।