Sindri Police Seizes Illegal Coal-Laden Truck Near Petrol Pump सिन्दरी पुलिस ने चोरी का कोयला लोड ट्रक किया जब्त, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSindri Police Seizes Illegal Coal-Laden Truck Near Petrol Pump

सिन्दरी पुलिस ने चोरी का कोयला लोड ट्रक किया जब्त

सिंदरी पुलिस ने डोमगढ़ खालसा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास छापामारी की। अवैध कोयला लोड ट्रक को जब्त किया गया, जबकि चालक रुपलाल कुमार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि ट्रक कोलकाता जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 26 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
सिन्दरी पुलिस ने चोरी का कोयला लोड ट्रक किया जब्त

सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी पुलिस ने गुरुवार की देर रात डोमगढ़ खालसा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप छापामारी की। यहां पर अवैध कोयला लोड ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। पुलिसिया पूछताछ में ट्रक चालक रुपलाल कुमार ने बताया कि ट्रक पर बरारी दूर्गा मंदिर के समीप से कोयला लोड किया गया है। ट्रक को कोलकात्ता ले जाना था। परंतु मालिक द्वारा कोयला का वैध कागजात उपलब्ध नहीं कराने के कारण ट्रक को पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को ट्रक चालक रुपलाल कुमार, ट्रक मालिक राजेश यादव, आफताब व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अवैध कोयला लोड 16 चक्का ट्रक पेट्रोल पंप के समीप खड़ा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर ट्रक को जब्त किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।