BJP biggest fraud Over pollution big conspiracy against Children Health AAP claims प्रदूषण को लेकर सबसे बड़ा फ्रॉड करने जा रही BJP; बच्चों के स्वास्थ्य के खिलाफ बड़ी साजिश, AAP का दावा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP biggest fraud Over pollution big conspiracy against Children Health AAP claims

प्रदूषण को लेकर सबसे बड़ा फ्रॉड करने जा रही BJP; बच्चों के स्वास्थ्य के खिलाफ बड़ी साजिश, AAP का दावा

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, चुनाव के समय भाजपा ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो दिल्ली मं प्रदूषण कम हो जाएगा। अब इसे ही लेकर भाजपा फ्रॉड कर रही है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
प्रदूषण को लेकर सबसे बड़ा फ्रॉड करने जा रही BJP; बच्चों के स्वास्थ्य के खिलाफ बड़ी साजिश, AAP का दावा

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर बहुत बड़े फ्रॉड का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है प्रदूषण को लेकर ये सबसे बड़ा फ्रॉड है जिसे भाजपा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो दिल्ली मं प्रदूषण कम हो जाएगा। अब इसे ही लेकर भाजपा फ्रॉड कर रही है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा ने प्रदूषण के आंकड़े को कम दिखाने के लिए दिल्ली जंगल और हरे-भरे इलाकों में 6 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्मटम लगा दिए हैं।

सौरभ भारद्वाज ने ये भी दावा किया है कि जहां प्रदूषण के आंकड़े ज़्यादा आ रहे हैं, वहां के मॉनिटरिंग सिस्टम को ख़राब कर दिया जाएगा। प्रदूषण के आंकड़े कम हो जायेंगे और डंका पीटा जाएगा कि प्रदूषण कम हो गया। उन्होंने इसे बच्चों के स्वास्थ्य के खिलाफ बड़ी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा, ये दिल्ली वालों के बच्चों के स्वाथ्य के खिलाफ आपराधिक साजिश है। ये कोई छोटा मामला नहीं है बल्कि आपराधिक मामला है। आपको पता है कि प्रदूषण बढ़ा होगा लेकिन आप लोगों को बेवकूफ बनाएंगे कि प्रदूषण कम हो गया।