UP Aligarh Man Killed Wife After Dispute Beaten thrown her from terrace नशे में पति बना हैवान! पत्नी को पहले तो बुरी तरह पीटा, फिर फैक्ट्री की छत से फेंककर हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Aligarh Man Killed Wife After Dispute Beaten thrown her from terrace

नशे में पति बना हैवान! पत्नी को पहले तो बुरी तरह पीटा, फिर फैक्ट्री की छत से फेंककर हत्या

यूपी में अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव अंडला के पास एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि डिफेंस कॉरिडोर स्थित निर्माणाधीन फैक्ट्री प्लांट नंबर पांच में गुरुवार देर रात काम कर रहे पति-पत्नी में गृह क्लेश के चलते मारपीट हो गई।

Srishti Kunj संवाददाता, खैरSat, 26 April 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
नशे में पति बना हैवान! पत्नी को पहले तो बुरी तरह पीटा, फिर फैक्ट्री की छत से फेंककर हत्या

यूपी में अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव अंडला के पास एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि डिफेंस कॉरिडोर स्थित निर्माणाधीन फैक्ट्री प्लांट नंबर पांच में गुरुवार देर रात काम कर रहे पति-पत्नी में गृह क्लेश के चलते मारपीट हो गई। जिसमें पति ने अपनी पत्नी को छत से फेंक दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। ठेकेदार ने महिला के पति पर छत से फेंक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस बुला ली। ठेकेदार की की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार ठेकेदार मंजुल कुमार निवासी गांव भगवंतपुर थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात ने कोतवाली में मजदूर जयपाल सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। ठेकेदार का आरोप है कि दंपति में रात में आपस में झगड़ा हुआ था। शोर सुनकर लोग पहुंचे और बीच-बचाव करके दोनों को अलग भी कर दिया गया था लेकिन जयपाल ने पत्नी के साथ शराब के नशे में जमकर मारपीट की और छत से गिरा दिया इससे माया देवी की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के KGMU में अवैध मजार हटाने की कोशिश पर पथराव, मुस्लिम पक्ष-पुलिस में झड़प

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना के आधार पर मृतक महिला के पति जयपाल सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपी पति को पुलिस थाने ले आई। सीओ वरूण कुमार सिंह ने बताया कि 30 वर्षीय महिला माया देवी पत्नी जयपाल सिंह निवासी राजबन थाना गौंडा निर्माणाधीन फैक्ट्री में पति के साथ मजदूरी का कार्य करती थी।

गृह क्लेश के चलते दोनों में कहा सुनी हो गई थी। महिला के सिर में गंभीर चोट होने पर उसकी मौत हो गई। वहीं ठेकेदार की तहरीर पर आरोपित पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेजा जाएगा।