Municipality Launches Anti-Encroachment Drive to Remove Banners from Electric Poles नगरपालिका ने बिजली पोलों से हटाए बैनर, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMunicipality Launches Anti-Encroachment Drive to Remove Banners from Electric Poles

नगरपालिका ने बिजली पोलों से हटाए बैनर

Mainpuri News - मैनपुरी। नगरपालिका द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली पोलों पर लगे होर्डिंग, बैनर को हटवा दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 26 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
नगरपालिका ने बिजली पोलों से हटाए बैनर

नगरपालिका द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली पोलों पर लगे होर्डिंग, बैनर को हटवा दिया गया। चेयरमैन संगीता गुप्ता के निर्देश पर ईशन नदी पुल, स्टेशन रोड, भांवत चौराहे पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पोलों पर लगे बैनर, पोस्टर सहित समस्त प्रचार सामग्री को हटवा दिया गया। चेयरमैन ने बताया भीषण गर्मी मे शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं। पोलों पर बैनर लगे होने से यह शॉर्ट सर्किट आग की घटना में बदल जाता है। उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली पोलों पर प्रचार सामग्री बिल्कुल न लगाएं। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर जुर्माना वसूल कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान नगर को सुंदर बनाए जाने के लिए चलाया जा रहा है। इस मौके पर लाइट इंस्पेक्टर राजनारायण सिंह चौहान सहित पालिका कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।