नगरपालिका ने बिजली पोलों से हटाए बैनर
Mainpuri News - मैनपुरी। नगरपालिका द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली पोलों पर लगे होर्डिंग, बैनर को हटवा दिया गया।

नगरपालिका द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली पोलों पर लगे होर्डिंग, बैनर को हटवा दिया गया। चेयरमैन संगीता गुप्ता के निर्देश पर ईशन नदी पुल, स्टेशन रोड, भांवत चौराहे पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पोलों पर लगे बैनर, पोस्टर सहित समस्त प्रचार सामग्री को हटवा दिया गया। चेयरमैन ने बताया भीषण गर्मी मे शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं। पोलों पर बैनर लगे होने से यह शॉर्ट सर्किट आग की घटना में बदल जाता है। उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली पोलों पर प्रचार सामग्री बिल्कुल न लगाएं। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर जुर्माना वसूल कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान नगर को सुंदर बनाए जाने के लिए चलाया जा रहा है। इस मौके पर लाइट इंस्पेक्टर राजनारायण सिंह चौहान सहित पालिका कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।