Three-Day Workshop on CNC Machining for Students and Faculty at Supaul सुपौल : मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से हुई सीएनसी मशीनिंग कार्यशाला का आयोजन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThree-Day Workshop on CNC Machining for Students and Faculty at Supaul

सुपौल : मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से हुई सीएनसी मशीनिंग कार्यशाला का आयोजन

सुपौल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों के लिए 25 से 27 अप्रैल तक सीएनसी मशीनिंग पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आधुनिक विनिर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से हुई सीएनसी मशीनिंग कार्यशाला का आयोजन

सुपौल। हिन्दुस्तान संवाददाता मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सौजन्य से विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला सीएनसी मशीनिंग विषय पर केंद्रित होगी और इसे एक बाहरी विशेषज्ञ द्वारा 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को आधुनिक विनिर्माण तकनीकों, विशेष रूप से कंप्यूटर नियंत्रित मशीनिंग के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है। इस कार्यक्रम का संयोजक डॉ. चंद्र शेखर कुमार समन्वयक यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के सभी संकाय सदस्य द्वारा किया गया है। यह कार्यशाला प्रतिभागियों के तकनीकी कौशल में वृद्धि करने और उनके पेशेवर विकास में सहायक सिद्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।