बीजेपी ने बाबा साहब को दिलाया सम्मान: संगीता बलवंत
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से डा. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान

गाजीपुर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से डा. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के क्रम में जंगीपुर विधानसभा के इंग्लिशपुर गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवन्त ने कहा कि डा. आंबेडकर मां भारती के सच्चे सपूत थे। उन्होंने कुप्रथाओं के अंत के साथ समरस समाज की स्थापना पर बल दिया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सदैव डा. आंबेडकर को सम्मान दिलाने का काम किया जबकि कांग्रेस ने उनके योगदान की निरंतर उपेक्षा की। कार्यक्रम में रमाशंकर राम, सुनील खरवार, प्रकाश राम, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेश गिरी, महामंत्री विपिन उपाध्याय, सत्यप्रकाश, राजेश बिन्द,रंजीत कुमार, ओमप्रकाश बलवंत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।