हीरक ब्रांच में सलाद प्रेजेंटेशन ने किया आकर्षित
धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में फ्रूट सलाद सागा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने फलों की रचनात्मकता और पोषण की समझ का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने उत्कृष्ट...

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में शनिवार को फ्रूट सलाद सागा का आयोजन हुआ। सीबीएसई आयोजित पोषण पखवाड़ा के तहत आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण फ्रूट सलाद प्रेजेंटेशन, गार्डन ऑफ फ्रूट्स, सलाद फाउंटेन, सुहाना फ्रूट आईलैंड, सलाद वंडरलैंड, फ्रूट किंगडम, सलाद पैराडाइज, जेनजी सलाद, फ्रूट सलाद एग्जॉटिका रहा।
आंगतुक अतिथि समेत अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की। हर ग्रुप ने अलग-अलग फलों का उपयोग कर रचनात्मकता और पोषण की समझ का परिचय दिया।
इससे पहले अतिथि संगीता डोकानिया, नीता डालमिया, अंजना अग्रवाल, अंजना चौधरी, प्रियंका सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में शिक्षा विकास ट्रस्ट चेयरमैन कैलाश प्रसाद अग्रवाल, सचिव अनिल डालमिया, स्कूल अध्यक्ष प्रभास डोकानिया, सचिव आलोक चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय लोधा, धनबाद पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच गोविंदपुर के सचिव सीए अनिल कुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे। अतिथियों ने साइंस तथा सोशल साइंस ओलंपियाड और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कक्षा चार से 10वीं तक के विद्यार्थियों को पदक और प्रमाणपत्र दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।