Fire Accident in Jitiyapur Village Wheat Crop and Trolley Destroyed by Sparking Power Line 33 केवी लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जली , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFire Accident in Jitiyapur Village Wheat Crop and Trolley Destroyed by Sparking Power Line

33 केवी लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जली

Basti News - छावनी के जितियापुर गांव में 33 केवी लाइन से चिंगारी गिरने से 5 बीघा गेहूं की फसल जल गई। ट्रॉली भी आग की चपेट में आ गई। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई और राजस्व विभाग ने नुकसान का आकलन किया। ग्रामीणों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 27 April 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
33 केवी लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जली

छावनी। थानाक्षेत्र के जितियापुर गांव के सीवान में 33 केवी लाइन से भड़की चिंगारी से पांच बीघा खेत की काटकर रखी गई गेहूं की फसल जल गई। गेहूं की ढुलाई के लिए मौके पर मौजूद ट्रॉली भी आग की चपेट में आकर धूं-धूंकर जल उठी। मौके पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। नायब तहसीलदार के नेतृत्व पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेजी है। गांव के सीवान से 33 केवी लाइन होकर गुजरती है। ग्रामीणों का कहना है कि तार ढीला होने के कारण शनिवार दोपहर तार से स्पार्किंग होने लगी तथा उसमें से चिंगारी नीचे गिरने लगी। गांव निवासी रामबहोर की वहां पर पांच बीघा गेहूं की फसल थी, फसल की कटाई कर उसे एक छोटी ट्रॉली पर लादा जा रहा था, उसे मड़ाई के लिए ले जाया जाना था।

तार से गिर रही चिंगारी से नीचे खेत में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने ट्रॉली को भी अपनी चपेट में ले लिया। राम बहोर ने बताया कि वह रेहन पर खेत लेकर खेती करते हैं। आग से काफी नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।