देवरिया प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अवनीश मिश्र
Deoria News - देवरिया प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक में डमी एवं नान स्कूलिंग विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का नामांकन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नहीं करने का निर्णय लिया गया। अवनीश मिश्र को अध्यक्ष और मोनिका...

देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक शनिवार को सनबीम स्कूल सोंदा में हुई। इसमें डमी एवं नान स्कूलिंग सिस्टम वाले विद्यालयों के छात्र छात्राओं का नामांकन मान्यता प्राप्त विद्यालयों नहीं करने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद संगठन का चुनाव हुआ। इसमें सनबीम स्कूल के निदेशक अवनीश मिश्र को अध्यक्ष व सूर्या एकेडमी की प्रधानाचार्य मोनिका आरोड़ा को महामंत्री चुना गया।
मुख्य अतिथि गोरखपुर स्कूल संगठन के अध्यक्ष डॉ. संजयन त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहाकि डमी व नान स्कूलिंग विद्यालय की कुप्रवृत्ति पर अंकुश लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहाकि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने से रोका जाए। गोरखपुर स्कूल संगठन के संरक्षक सृंजय मिश्र ने कहाकि बच्चों को प्रवेश दिलाने से पूर्व अभिभावक विद्यालय की मान्यता की जांच अवश्य कर लें। देवरिया प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अवनीश मिश्र ने कहाकि हमारा लक्ष्य जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित करना है। इसके लिए हम सभी को सरकार बोर्ड द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले विद्यालयों की बोर्ड में शिकायत कर विरोध किया जाएगा। सूर्या एकेडमी की प्रधानाचार्य महामंत्री मोनिका अरोड़ा ने कहाकि नान स्कूलिंग सिस्टम के विरोध में एकजुटता खुशी की बात है। इस अवसर पर गोरखपुर स्कूल संगठन के सचिव माधवेंद्र पांडेय, कोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह, सनबीम स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ल, शिक्षक संतोष पांडेय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।