Police Investigate Pakistani National Living in India After Pahalgam Incident भौंरा में रह रही पाकिस्तानी महिला को पुलिस का अल्टीमेटम, डीसी कार्यालय में लगाए हाजिरी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice Investigate Pakistani National Living in India After Pahalgam Incident

भौंरा में रह रही पाकिस्तानी महिला को पुलिस का अल्टीमेटम, डीसी कार्यालय में लगाए हाजिरी

भौंरा (झरिया) में स्थानीय पुलिस ने उन पाकिस्तानी मूल के लोगों की जांच शुरू की है, जो भारतीय नागरिक नहीं हैं। भौरा 7 नंबर निवासी व्यक्ति की पाकिस्तानी पत्नी को अल्टीमेटम दिया गया है कि वह डीसी कार्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 27 April 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
भौंरा में रह रही पाकिस्तानी महिला को पुलिस का अल्टीमेटम, डीसी कार्यालय में लगाए हाजिरी

भौंरा (झरिया), प्रतिनिधि पहलगाम की घटना के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर स्थानीय पुलिस पाकिस्तान मूल के वैसे लोगों की पड़ताल में जुट गई है, जो भारत के नागरिक नहीं हैं, लेकिन यहां रह रहे हैं। इसी संबंध में भौरा ओपी क्षेत्र के भौंरा 7 नंबर निवासी व्यक्ति की पाकिस्तानी पत्नी को भौंरा पुलिस ने शुक्रवार को बुलाकर अल्टीमेटम दिया। कहा है कि वह तत्काल डीसी कार्यालय में जाकर हाजिरी लगाए।

महिला ने कहा कि वह पाकिस्तान के कराची के मानसून नगर नयाबादी की रहने वाली है। उसका निकाह 35 वर्ष पूर्व यहां हुआ था। पासपोर्ट की समय सीमा समाप्त हो जाने के कारण उसे वर्ष 2009 जेल भी जाना पड़ा था। 2011 में जेल से छूटने के बाद वह अपने पति के साथ भौंरा 7 नंबर में रह रही है। उसके बेटे का निकाह भी हो चुका है। एक बेटी के साथ वह रहती है। हर महीने थाने में सूचना देती रहती है। लिखित रूप में उसने कई बार भारत की नागरिकता के लिए आवेदन दिया, पर आज तक उसे नागरिकता नहीं मिली।

महिला ने कहा कि वह अपने पति या बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रही है। उसने कई बार पाकिस्तान जाने की भी कोशिश की, पर पासपोर्ट नहीं बनाया गया। पुराना पासपोर्ट डीसी कार्यालय में ही जमा है। जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है तो पुलिस उसे ढूंढ़ती रहती है, जिससे वह तनाव में जी रही है। कहा कि उसे न तो पाकिस्तान भेजा जा रहा है और न ही भारत की नागरिकता दी जा रही है। महिला ने आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि वैसे लोगों को सरकार कड़ी से कड़ी सजा दे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।