वनबंधु परिषद् ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की
धनबाद में वनबंधु परिषद् द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। परिषद् ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और अपील की...

धनबाद। विशेष संवाददाता वनबंधु परिषद् की ओर से धनबाद में गुरूवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर परिषद् की ओर से आह्वान किया गया कि अब पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आतंकी हमले का प्रतिशोध लिया जाना चाहिए। पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी देश घोषित किए जाने के लिए अभियान चलाया जाए। भारत के अंदर पाकिस्तान समर्थित किसी भी क्षेत्र में सक्रिय व्यक्ति को भारत से बाहर किया जाए। बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ अभी से कार्रवाई होनी चाहिए। इसह तरह के कई संकल्प लिए गए एवं भारत सरकार से अपील की गई। श्रद्धांजलि सभा में अजय अग्रवाल, केदारनाथ मित्तल,सोमनाथ पूर्थी,बसंत हेलिवाल,संजय सिंघल,संजय साहू,नितिन हरोडिया,आयुष तिवारी,राहुल सिंघानिया,सचिन कुमारसमेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।