Lawyers Protest Against Terror Attack in Pahalgam Demand Justice आतंकवादियों का जल्द किया जाए सफाया : विद्रोही, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLawyers Protest Against Terror Attack in Pahalgam Demand Justice

आतंकवादियों का जल्द किया जाए सफाया : विद्रोही

रांची में जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जुलूस निकाला। सैकड़ों अधिवक्ता ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। महासचिव संजय कुमार विद्रोही...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवादियों का जल्द किया जाए सफाया : विद्रोही

रांची, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को जुलूस निकाला। आरडीबीए के महासचिव संजय कुमार विद्रोही के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता नए बार भवन में जुटे और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। सभी मार्च करते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक गए। विद्रोही बोले, हत्यारे आतंकवादियों का शीघ्र सफाया किया जाए। उन्होंने शीर्ष कोर्ट, देश के सभी जस्टिस और न्यायिक पदाधिकारियों से हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को अपना एक दिन का वेतन देने का आग्रह किया।

मौके पर उपाध्यक्ष बीके राय, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार केसरी, प्रदीप चौरसिया, बीरेंद्र प्रताप, मनीष कुमार, असीम कच्छप, सोसन नाग, शंकर शर्मा, उदय चौरसिया, सुरोजीत रॉय, संजय तिवारी, जितेंद्र समेत काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।