छूटे बैग को आरपीएफ ने लौटाया
आरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक महिला यात्री का लेडीज बैग आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार की टीम ने लौटाया। गश्ती के दौरान एक जवान ने बैग बरामद किया जिसमें चांदी का पायल, फोन और मेकअप का सामान था।...

आरा। आरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो के पश्चिमी छोर पर एक महिला रेल यात्री का लेडीज बैग छूटने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार की टीम ने लौटा दिया है। बताया जा रहा है कि गश्ती के दौरान आरपीएफ जवान श्याम सिंह ने पश्चिमी छोर पर लाल रंग का लेडीज बैग बरामद किया। छानबीन में भोजपुर जिले के भेल डुमरा (पोस्ट बड़का डुमरा निवासी) ओमप्रकाश महतो के पुत्र प्रीतम कुमार ने अपना साक्ष्य दिखाया। इसके बाद बैग में रखे गए समान, चांदी का पायल, सैमसंग कीपैड फोन, मेकअप का सामान सहित रुपये लौटाये गये। उक्त बैग बिहिया आने के दौरान ट्रेन में भीड़ होने के कारण प्रीतम कुमार की बहन का छूट गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।