Suspicious Death of Laborer Found Hanging from High-Tension Tower in Rudrapur सिडकुल में हाई टेंशन टावर से लटका मिला श्रमिक का शव, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSuspicious Death of Laborer Found Hanging from High-Tension Tower in Rudrapur

सिडकुल में हाई टेंशन टावर से लटका मिला श्रमिक का शव

रुद्रपुर में एक श्रमिक का शव हाईटेंशन लाइन के टावर से लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। मृतक प्रेम, जो सिडकुल में काम करता था, शुक्रवार रात घर से बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 26 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
सिडकुल में हाई टेंशन टावर से लटका मिला श्रमिक का शव

रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस को हाईटेंशन लाइन के टावर से एक श्रमिक का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार हनुमान ढाल के पास किसी व्यक्ति ने बिजली के टावर फांसी लगाने की सूचना मिली। सिडकुल चौकी प्रभारी गणेश भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल से उतार दिया। वहीं मृतक की शिनाख्त जूनिया का माजरा थाना शहजादनगर जिला रामपुर यूपी निवासी 20 वर्षीय प्रेम पुत्र लेखराज के रूप में हुई। मृतक के तहेरे भाई ग्राम जूनिया निवासी महेंद्र सिंह पुत्र पूरन सिंह ने बताया कि प्रेम करीब तीन माह पूर्व अपने भाई विद्याराम के साथ ट्रांजिट कैंप स्थित किराये के घर में रहने आया था। वह सिडकुल की सिंडिकेट कंपनी में काम करता था। शुक्रवार रात खाना खाकर अपने भाई से घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया से मामला आत्महत्या का लग रहा है। टीम ने घटना के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फॉरेंसिक टीम ने मुआयना किया। श्रमिक यहां तक कैसे पहुंचा जांच कर रहे हैं। वह अपना मोबाइल घर पर छोड गया था। उधर,ख्पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल घटनास्थल पर पहुंचे।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।