Special Development Camp Held for Mahadalit Tolas in Piprahi Block पिपराही की पांच पंचायतों में लगा विशेष विकास शिविर, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSpecial Development Camp Held for Mahadalit Tolas in Piprahi Block

पिपराही की पांच पंचायतों में लगा विशेष विकास शिविर

पिपराही प्रखंड में पांच पंचायतों के महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया और लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 27 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
पिपराही की पांच पंचायतों में लगा विशेष विकास शिविर

पिपराही। प्रखंड की पांच पंचायत के महादलित टोला में शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। महादलित विकास मिशन के तहत महादलित टोलों में विकास योजनाओं के आच्छादन को लेकर शिविर लगाया गया। कमरौली पंचायत में आयोजित शिविर में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार ने लोगों को कई तरह के प्रमाण पत्र का वितरण किया। बेलवा पंचायत के सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार ने लोगों जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड उपलब्ध कराया। इसी तरह मेसौढा पंचायत के रतनपुर सामुदायिक भवन में महादलित टोला के लिए शिविर लगाकर स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक आदर्श गौतम ने योजनाओं की जानकारी दी। मीनापुर बलहा में आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी बने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी माधव पाठक ने लोगों की समस्याओ से अवगत होकर नष्पिादन किया। अम्बा दक्षिणी पंचायत के महुआवा महादलित टोला में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मो.नेहाल अंजुम ने महादलित टोला के लोगों को विभन्नि सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। विकास शिविर में संबंधित पंचायत के विकास मत्रि तथा रोजगार सेवक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।