मासिक लोक अदालत में 18 मामलों का हुआ निष्पादन
जामताड़ा,प्रतिनिधि।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय जामताड़ा में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से

मासिक लोक अदालत में 18 मामलों का हुआ निष्पादन जामताड़ा,प्रतिनिधि।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय जामताड़ा में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से कुल 18 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं 38 हजार रुपए की वसूली की गई। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि लोक अदालत में मामलों के निष्पाद को लेकर कुल आठ बैंच का गठन किया गया था। कहा कि पक्षकारों की सुविधा के लिए प्रत्येक महीना के अंतिम शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। तथा समय-समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का भी आयोजन किया जाता है। ताकि पक्षकार अपने सुविधा अनुसार अपने मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की उपस्थिति में समझौते के आधार पर करवा सकें। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मामलों का निष्पादन निःशुल्क किया जाता है। सबसे बड़ी बात है कि लोक अदालत में किसी पक्ष की हार या जीत नहीं होती है। बल्कि दोनों पक्षों की जीत होती है। इसके साथ ही लोक अदालत के फैसले का कहीं अपील नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पक्षकारों को व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले लोक अदालत तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ लेते हुए अपने-अपने मामलों का निष्पादन सुगमता पूर्वक करवाने की अपील की।
फोटो जामताड़ा :पवन कुमार,सचिव डीएलएसए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।