पटना से यूरोप-अमेरिका जाना होगा महंगा, जानें कितना बढ़ने वाला है हवाई किराया?
पटना से दुबई, कुवैत व अन्य देशों में जाने वाले यात्रियों को एक मई से दो से तीन हजार तक महंगा किराया चुकाना होगा। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उपजी परिस्थितियों में दिल्ली और अन्य जगहों से कनेक्टिंग विमानों का मार्ग बदलने से उनका समय भी बदला गया है।

एक मई से पटना सहित देश के कई शहरों से दुबई, दमाम, यूएसए और यूके सहित कई देशों में आने-जाने का हवाई किराया 12% तक बढ़ सकता है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उपजी परिस्थितियों से भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों को मार्ग बदलकर उड़ान भरना पड़ रहा है। इससे दुबई व अन्य विदेशी महानगरों की यात्रा की अवधि बढ़ गई है। बदले यातायात मार्ग से दिल्ली से विदेशों के लिए उड़ान भरने वाले डेढ़ से ढाई घंटे तक का समय लग रहा है। फिलहाल विमानन कंपनियों ने मार्ग बदलने के बावजूद बढ़े खर्चें से यात्रियों को राहत दी है, लेकिन एक मई से किराया बढ़ाने की तैयारी है। दिल्ली, चंडीगढ़ व अन्य शहरों से लंदन जाने वाले विमान गुजरात के मोरबी से ऊपर से होकर गुजर रहे हैं। विमानन कंपनियों ने ओमान की खाड़ी की ओर से वैकल्पिक यातायात मार्ग तय किया है।
इन परिस्थितियों से पटना से दुबई, कुवैत व अन्य देशों में जाने वाले यात्रियों को एक मई से दो से तीन हजार तक महंगा किराया चुकाना होगा। ताजा परिस्थितियों में दिल्ली व अन्य जगहों से कनेक्टिंग विमानों का मार्ग बदलने से उनका समय भी बदला गया है। इससे टिकटों के रद्द कराने का मामला भी बढ़ गया है। हर दिन पटना के दो दर्जन से अधिक यात्री विमानों की टिकटें रद्द करा रहे हैं जबकि 30 से 40 यात्री टिकटों को रीशेड्यूल करा रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों की बढ़ी है जिन्होंने वीजा व अन्य कागजात बनवा लिये है।
हवाई विशेषज्ञों की मानें तो भारत पाक के बीच बढ़े तनाव का बड़ा असर विमान किराये पर पड़ना तय है। विशेषज्ञों ने बताया कि पटना से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की उपलब्धता न होने से इसका सीधे तौर पर कोई असर नहीं है, लेकिन दिल्ली व अन्य शहरों के कनेक्टिंग विमानों का मार्ग बदलने से यात्रा की परेशानी बढ़ी है। पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों की आवाजाही बंद होने से बदले रास्ते से विमान विदेशों में जा रहे हैं।