नशा तस्करी रोकने के खोखले दावों की खुली पोल
गोविंदनगर में एक स्थानीय व्यापारी नेता ने शराब की पेटियों से भरी कार को पकड़ा, जो तस्करी कर रही थी। पुलिस को शिकायत देने पर मौके पर पहुंची और कार को जब्त किया। घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिससे नशा...

नशा तस्करी में पुलिस की तमाम कोशिशों की हकीकत शुक्रवार को गोविंदनगर में सामने आ गई। यहां एक स्थानीय व्यापारी नेता ने ही शराब की पेटियों से भरी कार को पकड़ लिया। इसकी शिकायत भी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया। घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें शराब की पेटियां तस्करी कर रायवाला से यहां पहुंचाने का जिक्र सुनाई दिया। यह घटना शाम करीब चार बजे की है। व्यापारी नेता पंकज गुप्ता के मुताबिक एक कार से गोविंदनगर की झुग्गी-झोपड़ी में शराब खेप पहुंची। उन्होंने मौके पर जाकर देखा, तो कार में अंग्रेजी शराब की 11 पेटियां थी।
इनमें से एक बीयर की पेटी थी। बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कार और शराब के साथ ही मौके से एक बिना नंबर का एक स्कूटर भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस नशा तस्करी की रोकथाम को प्रभावी प्रयास में जुटी है। वहीं, इस घटना से न सिर्फ ऋषिकेश में नशा तस्करी की पोल खुली, बल्कि रायवाला से लेकर शहर तक पुलिस के रोकथाम के प्रयासों की सच्चाई भी सामने आ गई। दिनदहाड़े शराब तस्करी के इस मामले से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।