मुंगेर : अब मुंगेर के नौजवानों और युवाओं को भी प्रशिक्षित करेगी इरिमी
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंगेर के युवाओं के लिए इरिमी द्वारा ट्रेनिंग शुरू करने की घोषणा की। यह ट्रेनिंग वर्ष 2026 में शुरू होगी, जिससे युवा देश और दुनिया में सम्मानजनक पद प्राप्त कर सकेंगे।...

मुंगेर, वरीय संवाददाता। अब तक रेल अधिकारियों और सुपरवाइजनों को इनहाउस ट्रेनिंग देने वाली इरिमी अब मुंगेर के नौजवानों और युवाओं को भी प्रशिक्षित करेगी। वर्ष 2026 में शुरू होने वाले नए बैच से इसकी शुरुआत होगी। शुक्रवार को जमालपुर पहुंचे केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कोर्स के शुरू होने से यहां प्रतिभावान युवा यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर देश और दुनिया में सम्मानजक पद प्राप्त कर सकेंगे। इरिमी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विभिन्न संगठनों से जुड़े अतिथियों को संबोधित करते हुए रेलमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में बिहार में रेलवे में हुए विकास की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रेलवे को अत्याधुनिक बनाने का विजन है, और उन्होंने बिहार के लिये बहुत कुछ सोचा है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहले बिहार में रेलवे के लिये सिर्फ एक हजार करोड़ का बजट होता था, लेकिन अब 10 हजार करोड़ का है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार ने बिहार से जुड़े हुए रेलवे प्रजेक्ट पर एक लाख करोड़ का इनवेस्टमेंट किया है। रेलमंत्री ने कहा कि उनके आने के पूर्व विशेषज्ञों की एक टीम ने जमालपुर रेल कारखाने के विकास के लिये पूरा एक्शन प्लान तैयार किया है। उन्होंने बताया इसी एक्शन प्लान के आधार पर 350 करोड़ रुपए से इस क्षेत्र का विकास किया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि जमालपुर वर्कशॉप के वर्कलोड को बढ़ाने के टार्गेट लगातार बढ़ाए गए हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार किये गये हैं, लेकिन यह सिर्फ एक शुरुआत है। आत्मनिर्भर भारत में जमालपुर वर्कशॉप निभाएगा बड़ी भूमिका: रेलमंत्री ने कहा कि जमालपुर के लिये बनाया गया एक्शन प्लान भारत के मानचित्र पर जमालपुर को सम्मानजन स्थान प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बीते साठ वर्षों में रेलवे का महज 20 हजार किलोमीटर विद्युतीकरण हो सका था। लेकिन पिछले 11 वर्षों में हमने 50 हजार किलोमीटर से ज्यादा रेलवे का विद्युतीकरण किया है। उन्होंने कहा कि पहले हमें डीजल दूसरे देशों से आयात करना पड़ता था। इसलिए प्रधानमंत्री ने रेलवे के लिये संपूर्ण विद्युतीकरण का संकल्प लिया। इसका लाभ भारत को मिलने लगा है। भारत को पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाना यह प्रधानमंत्री का विजन है। नए तरह के रेलवे ट्रैक, नई तकनीक से युक्त ट्रेनें इन सब पर हमारा फोकस है। उन्होंने मुंगेर के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयास से यह संभव हो सका है। अश्विनी वैष्णव ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें बिहार में रेलवे के विकास के लिये कई नए नए सुझाव दिये। उनके इनोवेटिव आइडिया से बिहार में रेलवे का पूरा नक्शा बदल सकता है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि रेलवे सेफ्टी के लिये उन्होंने कई नए सुझाव दिये। अंत में उन्होंने सभी रेलकर्मियों को ध्न्यवाद दिया। इस मौके पर मुंगेर के सांसद ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुंगेर विधायक प्रणव यादव, तारापुर के विधायक राजीव सिंह, जमालपुर के विधायक अजय सिंह, ईस्टर्न रेलवे के जीएम मिलिंद देवऊस्कर, ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।