Leopard Sighting Causes Panic Among Villagers in Pali Anangadhi and Sabdalpur पाली आनंदगढ़ी में सड़क पर आया तेंदुआ, दौलतपुर कलां में कुत्ते को निवाला बनाया, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsLeopard Sighting Causes Panic Among Villagers in Pali Anangadhi and Sabdalpur

पाली आनंदगढ़ी में सड़क पर आया तेंदुआ, दौलतपुर कलां में कुत्ते को निवाला बनाया

Bulandsehar News - नरसेना क्षेत्र के गांव पाली आनंदगढ़ी और सब्दलपुर में तेंदुए के देखे जाने की घटनाओं ने ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया है। राहगीरों ने सड़क पर तेंदुआ देखा और सूचना वन विभाग को दी। तेंदुए ने दौलतपुर कलां...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 24 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
पाली आनंदगढ़ी में सड़क पर आया तेंदुआ, दौलतपुर कलां में कुत्ते को निवाला बनाया

नरसेना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर में तेंदुआ देखने के बाद अब गांव पाली आनंदगढ़ी के ग्रामीणों ने सड़क पार करते हुए तेंदुआ देखने का दावा किया है। सड़क पर तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। 20 मीटर की दूरी पर तेंदुआ देखकर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की सांसे अटक गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वहीं क्षेत्र के गांव दौलतपुर और मवई के बीच जंगलों में भी कुत्ते का शिकार किया है। गांव पाली आनंद गढ़ी निवासी अमन ने बताया कि वह नरसेना से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे तो दौलतपुर कलां जहांगीराबाद मार्ग पर सामने से अचानक तेंदुआ गया।

सड़क पर तेंदुआ को देखकर राहगीरों ने अपने वाहन रोक लिए। सड़क पार करते तेंदुआ मक्का के खेत में घुस गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण में लाठी डंडा लेकर मक्का के खेत में पहुंच गए और तेंदुआ को घेर लिया। शोर सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। गुरुवार को गांव सब्दलपुर में भी ग्रामीणों ने तेंदुआ देखने का दावा किया था। दौलतपुर कलां के जंगलों में कुत्ते का शिकार किया क्षेत्र के ही गांव दौलतपुर कलां में मवई रोड पर स्थित जंगलों में शुक्रवार को तेंदुए ने कुत्ते को निवाला बना लिया। ग्रामीणों ने जंगल में तेंदुआ देखे जाने का दावा किया है। कुत्ते का शिकार किए जाने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से दहशत में आ गए। शुक्रवार को वन विभाग की टीम भी पहुंची और जंगली जानवर के पांव के चिन्ह की जांच की है। डॉग फैमिली का जानवर बताता चला आ रहा वन विभाग, दहशत में ग्रामीण शुक्रवार को गांव पाली आनंद गढ़ी और दौलतपुर कलां के जंगलों में ग्रामीणों ने तेंदुआ देखे जाने का दावा किया। दोनों गांव में करीब 10 किलोमीटर की दूरी है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में एक से अधिक तेंदुआ होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। वही वन विभाग सभी जगह पर जंगली जानवर को डॉग फैमिली का जानवर बताता चला आ रहा है। वन विभाग क्षेत्र में तेंदुआ की मौजूदगी को मानने को तैयार नहीं है। जबकि क्षेत्र में तेंदुआ ने किसान पर हमला किया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। गांव नरसेना में सीसीटीवी में कैद हुआ था। वहीं ग्रामीणों में तेंदुए की दस्तक से दहशत प्राप्त है। कोट --- दोनों स्थानों पर जंगली जानवर के पांव के निशाने की जांच की जा रही है। अभी तक क्षेत्र में पाए गए पांव के निशान डॉग फैमिली के जानवर के हैं। तेंदुआ की पुष्टि नहीं हुई है। -प्रवेश कुमार, रेंजर अनूपशहर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।