Power Outage in Bharatganj Town Residents Face Heat After Broken Wires तीन दिन बाद भारतगंज जुबेर नगर की बिजली बनने के बाद फिर हुई खराब, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPower Outage in Bharatganj Town Residents Face Heat After Broken Wires

तीन दिन बाद भारतगंज जुबेर नगर की बिजली बनने के बाद फिर हुई खराब

Gangapar News - मांडा। भारतगंज कस्बे के सबसे अधिक आबादी वाले भारतगंज कस्बे की बिजली तीन दिन

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 25 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिन बाद भारतगंज जुबेर नगर की बिजली बनने के बाद फिर हुई खराब

भारतगंज कस्बे के सबसे अधिक आबादी वाले भारतगंज कस्बे की बिजली तीन दिन बाद बनने के बाद रात होते ही फिर खराब हो गई। उमस भरी भीषण गर्मी में चौथे दिन भी मोहल्ले के नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। तीन दिन पहले बुधवार को भारतगंज उपकेंद्र से संबंधित भारतगंज कस्बे के जुबेर नगर मोहल्ले के जर्जर विद्युत तार आंधी के चलते जगह जगह से टूट गये थे। तार टूटने के बाद पूरे मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जुबेर नगर मोहल्ला भारतगंज कस्बे में आबादी व मतदाता के नजरिये से सबसे बड़ा व घना मोहल्ला है। भीषण गर्मी में बिजली गुल हो जाने के बाद मोहल्ले के लोगों ने उपकेंद्र से लेकर खंड कार्यालय तक बिजली बहाल करने की मांग की।

तार टूटने की खबर हिंदुस्तान अखबार ने भी प्रकाशित किया। शनिवार को विद्युत कर्मियों ने टूटे तार जोड़कर किसी तरह कस्बे की बिजली बहाल की, लेकिन सांझ होते ही जर्जर तार फिर से टूट गये और पूरे मोहल्ले की बिजली गायब हो गयी। शनिवार रात भर पूरे मोहल्ले में अंधकार रहा। रविवार को दिन भर मरम्मत का काम चलता रहा, लेकिन सांझ तक मोहल्ले की बिजली बहाल नहीं हो पायी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।