Youth Attacks Laborer After Stealing Wallet in Kazi Pur Market पर्स लेकर भाग रहे युवक ने मजदूर पर किया हमला, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsYouth Attacks Laborer After Stealing Wallet in Kazi Pur Market

पर्स लेकर भाग रहे युवक ने मजदूर पर किया हमला

Kausambi News - शनिवार शाम को काजीपुर बाजार में एक युवक ने मजदूर के पाकेट से पर्स चुरा लिया। जब मजदूर ने शोर मचाया, तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। युवक ने मजदूर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 25 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
पर्स लेकर भाग रहे युवक ने मजदूर पर किया हमला

संदीपनघाट कोतवाली के काजीपुर बाजार में शनिवार की शाम मजदूर का पाकेट लेकर एक युवक भाग निकला। शोर मचाने पर युवक पकड़ा गया तो उसने अचानक मजदूर पर ही हमला बोल दिया। इससे मजदूर घायल हो गया। मजदूर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मलाक मोईनउद्दीनपुर निवासी रमेश चंद्र मजदूरी करके परिजनों का भरण-पोषण करता है। शनिवार शाम को वह काजीपुर बाजार में सब्जी खरीद रहा था। इसी दौरान एक युवक ने उसकी शर्ट की जेब से पर्स निकालकर भागने लगा। रमेश के शोर मचाने पर बाजार में मौजूद लोगों ने उसको दबोच लिया। रमेश पहुंचा तो उससे लिपट गया।

इसी बीच खींचतान के चक्कर में आरोपी ने 50 रुपये का नोट फाड़ दिया। रमेश उसको पकड़कर पुलिस को बुलाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया और वह भाग निकला। रमेश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।