देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी : डॉ. सादा
महिषी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. तारानंद सादा ने देश की सुरक्षा, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की...

महिषी एक संवाददाता । महिषी स्थित आदि शंकराचार्य और मंडन मिश्र की धरती पर माँ उग्रतारा भगवती के दरबार में पूजा अर्चना के बाद हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुरुआत किया। कांग्रेस की तिरंगा यात्रा के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विचारधारा को मानने वाले एवं आमजनों के घरों पर पार्टी का झंडा लहराकर आजादी की लड़ाई से देश के निर्माण में कांग्रेस के योगदान को बताया। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. तारानंद सादा के नेत्तृत्व में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश के ज्वलंत मुद्दे देश की सुरक्षा, विदेश नीति की असफलता,मंहगाई, युवाओं की बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, दिनानुदिन बढ़ते भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न आदि से जनता का ध्यान बांटने के लिए चिकनी चुपड़ी व इधर उधर की बातें से देश में नफ़रत और अराजकता फैलाकर कर देश के लोगों को गुमराह करने व जुमलेबाजी में पीएम मोदी जी माहिर हैं ।
इनके खून में कभी पैसा, कभी हिन्दुत्व, राष्ट्रीयता तो कभी सिंदूर बहने लगता है। वह यह भुल जाते हैं कि देश बड़ा है मोदी नहीं, देश की 140 करोड़ जनता का स्वभिमान बड़ा है। पुलगामा का सच अभी तक सामने नहीं आया। पहलगाम के आतंकी घटना के बाद जब पूरा देश, सम्पूर्ण विपक्ष एक संकल्प के साथ सरकार के साथ खड़ी थी तो मोदी जी अमेरिका के आगे घुटने टेक दिये। ट्रंप भारत पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की बात कर वार रोकने का दंभ लगातार भर रहे हैं। दुनिया में पहली बार हुआ कि दुश्मन को बताकर हमला किया गया यह खुलासा मोदी जी के विदेश मंत्री ने किया। आतंकियों को भागने का अवसर दिया। ट्रंप के सामने 56 इंच का सीना का क्या हाल हुआ हिन्दुस्तान की जनता को समझ में आ गया। अपनी नाकामी और असफलता के इस सच्चाई को दबाने के लिए भाजपा और मोदी जी सेना का वर्दी पहनकर आपरेशन सिन्दूर का जश्न मना रहे हैं। देश की जनता और सेना मर्माहत है। देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा से कांग्रेस ने कभी समझौता नहीं किया बल्कि बलिदान दिया है। डॉ सादा ने देश हित में पुनः कांग्रेस का झंडा थामने की अपील लोगों से किया। मौके पर मो. नईम उद्दीन, मनोज कुमार मिश्रा, जवाहर चौधरी, मधुकांत चौधरी, सुमन राय, माणिक चंद्र झा, सनोज पासवान, आलोक राज, देवनारायण चौधरी, जीवछ नाथ झा, रमण, माधव, सौरभ, तीर्थ दत्त झा सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।