Jio के प्लान में एयरटेल से 25GB ज्यादा डेटा, अडिशनल सिम भी, कीमत एक जैसी jio vs airtel 449 plan Jio offering 25gb extra data and three additional sim, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio vs airtel 449 plan Jio offering 25gb extra data and three additional sim

Jio के प्लान में एयरटेल से 25GB ज्यादा डेटा, अडिशनल सिम भी, कीमत एक जैसी

आज हम आपको जियो और एयरटेल के 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। जियो और एयरटेल के इस प्लान की कीमत एक जैसी है, लेकिन जियो अपने यूजर्स को एयरटेल के 25जीबी ज्यादा डेटा के साथ तीन अडिशनल सिम भी ऑफर कर रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 May 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
Jio के प्लान में एयरटेल से 25GB ज्यादा डेटा, अडिशनल सिम भी, कीमत एक जैसी

जियो और एयरटेल के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन चलता है। दोनों कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर कर रही हैं। इन दोनों ऑपरेटर्स के पोर्टफोलियो में प्रीपेड प्लान्स की लंबी रेंज मौजूद है। हालांकि, आज हम आपको इन कंपनियों के 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। जियो और एयरटेल के इस प्लान की कीमत एक जैसी है, लेकिन जियो अपने यूजर्स को एयरटेल के 25जीबी ज्यादा डेटा के साथ तीन अडिशनल सिम भी ऑफर कर रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

एयरटेल का 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

एयरटेल अपने इस इंडिविजुअल प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 50जीबी डेटा दे रहा है। प्लान फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको 100जीबी का गूगल वन क्लाउड स्टोपेज फ्री मिलेगा। प्लान कॉल और एसएमएस के लिए रियल टाइम स्पैम अलर्ट ऑफर करता है। इसमें आपको तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। प्लान Airtel Xstream Play सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसमें सब्सक्राइबर्स को फ्री हेलो ट्यून्स और Apollo 24|7 सर्कल भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:50MP के सेल्फी कैमरा वाला सैमसंग का 5G फोन हुआ ₹2 हजार सस्ता, 31 मई तक मौका

जियो का 449 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 75जीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आप हर 1जीबी डेटा के लिए 10 रुपये देने होंगे। प्लान तीन अडिशनल फैमिली सिम का ऑप्शन देता है। अडिशनल सिम को कंपनी हर महीने 5जीबी अडिशनल डेटा दे रही है। जियो का यह पोस्डपेड प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। प्लान में आपको जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। जियो का यह प्लान जियो टीवी भी ऑफर करता है। इसमें 50जीबी का जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी दिया जा रहा है। बताते चलें कि अडिशनल फैमिली सिम के लिए आपको हर महीने प्रति सिम 150 रुपये देने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।