अब X (Twitter) ऐप से खटाखट पेमेंट भी होगा, एलन मस्क ला रहे हैं X Money
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से सुपर ऐप में बदल रहे X (Twitter) की मदद से जल्द पेमेंट भी किया जा सकेगा। इस ऐप में जल्द X Money पेमेंट सेवा शामिल की जाएगी और इसकी जानकारी मिल रही है।

अब तक X (पहले Twitter) को यूजर्स एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर यूज करते रहे हैं, लेकिन Elon Musk की कोशिश के चलते यह प्लेटफॉर्म अब एक ‘Everything App’ बन रहा है। Musk ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि उनकी नई डिजिटल पेमेंट सर्विस ‘X Money’ जल्द ही सीमित बीटा एक्सेस के साथ लॉन्च की जाएगी। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
क्या है X Money?
X Money एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करेगा, जिसमें यूजर्स अपने बैंक अकाउंट्स को लिंक कर सकेंगे। इस सर्विस के जरिए यूजर्स बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के सीधे X ऐप के अंदर ही पैसे भेजने, रिसीव करने और फंड्स मैनेज करने जैसे काम कर सकेंगे। Elon Musk ने यह जानकारी @teslaownerssv के एक ट्वीट के जवाब में दी, जिससे यह साफ हो गया कि यह सर्विस जल्द ही पब्लिक टेस्टिंग के लिए तैयार हो रही है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Visa के साथ पार्टनरशिप और अमेरिका में लाइसेंस
X Money को लेकर एक बड़ा अपडेट यह भी है कि मस्क की कंपनी ने Visa के साथ पार्टनरशिप की है। इससे यूजर्स अपने डेबिट कार्ड के जरिए फंड्स ऐड कर सकेंगे और सीधे दूसरे यूजर्स को पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके अलावा, X ने अमेरिका के 41 स्टेट्स में मनी ट्रांसमिशन लाइसेंस भी ले लिए हैं। यह तय माना जा रहा है कि नई सर्विस पहले अमेरिका में शुरू की जाएगी और फिर इंटरनेशनल लेवल पर इसका रोलआउट होगा।
सिर्फ पेमेंट्स तक सीमित नहीं रहेगा X Money
Elon Musk का लक्ष्य X Money को सिर्फ पेमेंट्स तक सीमित रखने का नहीं है। वह इसमें आगे चलकर हाई-यील्ड सेविंग्स अकाउंट, लोन और डेबिट कार्ड जैसे फाइनेंशियल टूल्स भी ऐड करना चाहते हैं। इस कदम से X Money सीधे Venmo, PayPal और Apple Pay जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देगा। सेवा का रोलआउट साल 2025 की दूसरी छमाही में हो सकता है।
मस्क ने यह भी साफ किया है कि शुरुआत में यह सर्विस बहुत सीमित यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगी। इस दौरान सिक्योरिटी, डाटा प्रोटेक्शन, फ्रॉड डिटेक्शन और बैकएंड प्रोसेसिंग को बारीकी से जांचा जाएगा है। इसके बाद ही इस सर्विस का स्केल बढ़ाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।