Bride Abused and Expelled for Dowry Demand of 2 Lakhs in Dariyapur ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर बहू को घर से निकाला, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBride Abused and Expelled for Dowry Demand of 2 Lakhs in Dariyapur

ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर बहू को घर से निकाला

दरियापुर के सुंदरपुर में एक बहू को ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख रुपए की मांग को लेकर प्रताड़ित किया और घर से निकाल दिया। पीड़िता पाटली कुमारी ने पति, ससुर और सास सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 27 May 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर बहू को घर से निकाला

दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर में ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख रूपये नकद के लिए बहू को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। इस संबंध में पीड़िता पाटली कुमारी ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि उसकी शादी 9 दिसंबर 2023 को सुंदरपुर के सोनल कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उससे दहेज में दो लाख रूपये नकद की मांग करने लगे और इसको लेकर प्रताड़ित करने शुरू कर दिए। एक बार उसे जला का मार डालने का भी प्रयास किया गया।

इसमें उसका दोनों पैर जल चुका है लेकिन पंचायती के बाद फिर मामला शांत हो गया। पुनः कुछ दिन के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित व मारपीट कर घर से निकाल दिए। तब वह सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर दियारे में अपने मायके में चली गई। प्राथमिकी में उसने पति, ससुर,सास सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।