जन संवाद कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर
फ़ोटो- 27 मई एयूआर 29 में आयोजित महिला जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोग देव, एक संवाददाता। देव प्रखंड के कटैया गांव में महिला

देव प्रखंड के कटैया गांव में महिला जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बीडीओ अंकेशा यादव, सीडीपीओ श्वेता रानी और जीविका डीपीएम ने दीप जला कर किया। कार्यक्रम में 2006 के महिला आरक्षण और सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने पर चर्चा हुई। बीडीओ ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है, जिसके तहत शिविर में 20 लोगों के कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम में राधिका देवी, सोनी देवी, अंजू कुमारी, मीना देवी, मनोरमा देवी, रेशमा देवी, रंजू देवी, ममता देवी, निभा देवी, सुरेश पांडे, लखन पांडेय, हरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर रजक, दीपक पाल और सरपंच कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।