ATM Card Theft 85 000 Rupees Withdrawn from Union Bank Account मशीन में फंसे एटीएम कार्ड को गायब कर 85 हजार की हुई निकासी, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsATM Card Theft 85 000 Rupees Withdrawn from Union Bank Account

मशीन में फंसे एटीएम कार्ड को गायब कर 85 हजार की हुई निकासी

दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज दनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर भखरुआं मोड़ स्थित एक बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए व्यक्ति का एटीएम कार्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 27 May 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
मशीन में फंसे एटीएम कार्ड को गायब कर 85 हजार की हुई निकासी

दाउदनगर भखरुआं मोड़ स्थित एक बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए व्यक्ति का एटीएम कार्ड गायब कर खाते से 85 हजार रुपये की अवैध निकासी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हसपुरा थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी अमरेंद्र कुमार द्वारा दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में बताया है कि वे यूनियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गए थे। एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद पिन नंबर दर्ज किया लेकिन कोई विकल्प स्क्रीन पर नहीं आया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब वे कार्ड निकालने लगे तो कार्ड बाहर नहीं निकला।

इसी दौरान वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने दीवार पर लिखे एक मोबाइल नंबर पर कॉल करने की सलाह दी। जब उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया तो बताया गया कि एटीएम गार्ड लखन मोड़ स्थित यूनियन बैंक एटीएम पर मौजूद है और वही कार्ड निकाल सकेंगे। इसके बाद वह कार्ड वहीं छोड़कर लखन मोड़ चले गए। जब कुछ जानकारी नहीं मिली तो वे पुनः एटीएम पर लौटे लेकिन तब तक कार्ड मशीन से गायब हो चुका था। बाद में दोबारा उस नंबर पर संपर्क करने पर बताया गया कि उनका कार्ड मशीन के अंदर चला गया है और अगली सुबह बैंक से मिल जाएगा। जब लगभग 45 मिनट बाद वे अपने घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर 85 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आ चुका था। तत्काल टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर एटीएम और खाता को बंद कराया। घटना की सूचना दाउदनगर थाना व पीएनबी की देवकुंड शाखा को दी गई, जहां से बैंक स्टेटमेंट भी निकलवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।