LJP Meeting in Aurangabad Focus on PM Modi s Upcoming Rally लोजपा की बैठक में नव संकल्प महासभा की तैयारी पर चर्चा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsLJP Meeting in Aurangabad Focus on PM Modi s Upcoming Rally

लोजपा की बैठक में नव संकल्प महासभा की तैयारी पर चर्चा

फ़ोटो- 27 मई एयूआर 23 कैप्शन-जिला अतिथि गृह में लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता लोक जनशक्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 27 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
लोजपा की बैठक में नव संकल्प महासभा की तैयारी पर चर्चा

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को औरंगाबाद के जिला अतिथि गृह में बैठक की जिसकी अध्यक्षता चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने की। प्रदेश प्रवक्ता रंजन सिंह ने बताया कि 8 जून को आरा के रमना मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चिराग पासवान की सभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। यह नव संकल्प कार्यक्रम दक्षिण बिहार के सात जिलों आरा, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, अरवल और पश्चिमी पटना में होगी। उन्होंने चिराग पासवान की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए एनडीए गठबंधन को मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में 30 मई को बिक्रमगंज में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा पर भी चर्चा हुई।

इस दौरान प्रदेश महासचिव राजीव रंजन, जिला प्रभारी रानी देवी, सह प्रभारी मुकेश कुमार यादव, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार और औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष रॉकी कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।