LSG vs RCB Highlights: आरसीबी ने एक तीर से साधे दो निशाने, लखनऊ को हराकर गुजरात को भी कर दिया चित LSG vs RCB live score ipl 2025 Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru Ekana Stadium Lucknow Virat Kohli - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटIPL 2025LSG vs RCB Highlights: आरसीबी ने एक तीर से साधे दो निशाने, लखनऊ को हराकर गुजरात को भी कर दिया चित

LSG vs RCB Highlights: आरसीबी ने एक तीर से साधे दो निशाने, लखनऊ को हराकर गुजरात को भी कर दिया चित

LSG vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के अंतिम लीग मैच् में लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने प्वॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पक्का किया।

LSG vs RCB Highlights: आरसीबी ने एक तीर से साधे दो निशाने, लखनऊ को हराकर गुजरात को भी कर दिया चित

Jitesh Sharma of (RCB) Royal Challengers celebrates after RCB's victory over LSG 

Deepak| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Wed, 28 May 2025 12:30 AM
हमें फॉलो करें

LSG vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के अंतिम लीग मैच् में लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने प्वॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पक्का किया। इसके चलते अब वह क्वॉलीफायर-1 खेलेगी और अगर वहां हार भी जाती है तो फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।

सुपर जायंट्स ने तीन विकेट पर 227 रन बनाए। आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। आरसीबी के लिए कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंद में नाबाद 85 रन बनाये। विराट कोहली ने 54 और मयंक अग्रवाल ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया।

LSG 227/3 (20ओवर)
RCB 230/4 (18.4 ओवर)

27 May 2025, 11:46:26 PM IST

LSG vs RCB Live score: जितेश ने टीम को दिलाई सपनों सरीखी जीत

LSG vs RCB Live score: जितेश शर्मा ने आरसीबी को सपनों सरीखी जीत दिलाई है। इस जीत के साथ आरसीबी ने टॉप-2 में फिनिश किया है। इसका मतलब यह है कि बेंगलुरु की टीम क्वॉलीफायर-1 खेलेगी और अगर वह यहां हार भी जाती है तो उसे फाइनल तक पहुंचने का एक चांस और मिलेगा।

27 May 2025, 11:30:39 PM IST

LSG vs RCB Live score: जितेश की फिफ्टी पूरी

LSG vs RCB Live score: जितेश शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इससे पहले जितेश शर्मा को दिग्वेश राठी की गेंद पर जीवनदान भी मिला।

27 May 2025, 11:08:25 PM IST

LSG vs RCB Live score: रोमांचक हुआ मैच

LSG vs RCB Live score: मैदान पर आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा और अनुभवी मयंक अग्रवाल मौजूद हैं। मैच काफी रोमांचक हो चुका है। देखना दिलचस्प है कि क्या आरसीबी टॉप-टू की उम्मीद पूरी कर पाएगी।

27 May 2025, 10:48:27 PM IST

LSG vs RCB Live score: विराट कोहली बने आवेश के शिकार

LSG vs RCB Live score: विराट कोहली शानदार अंदाज में खेल रहे थे, लेकिन आवेश खान ने उनका शिकार कर लिया है। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विराट गेंद को ऊंचा टांग बैठे और आयुष बदोनी ने कैच पकड़ लिया। क्या अब भी आरसीबी की उम्मीद कायम रहेगी?

27 May 2025, 10:36:23 PM IST

LSG vs RCB Live score: विराट कोहली की फिफ्टी

LSG vs RCB Live score: लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली ने अर्धशतक लगा दिया है। देखना है क्या कोहली अपनी टीम को मुकाम तक पहुंचा पाते हैं।

27 May 2025, 10:31:38 PM IST

LSG vs RCB Live score: बेंगलुरु को लगा डबल शॉक

LSG vs RCB Live score: विलियम ओरुरकी ने आरसीबी को डबल शॉक दिया है। पहले उन्होंने रजत पाटीदार को कैच आउट कराया। इसकी अगली ही गेंद पर लियम लिविंगस्टोन को एलबीडब्लू कर दिया।

27 May 2025, 10:15:31 PM IST

LSG vs RCB Live score: फिल साल्ट चले पवेलियन

LSG vs RCB Live score: आरसीबी को पहला झटका लगा है 61 के स्कोर पर। आकाश सिंह ने फिल साल्ट को दिग्वेश राठी को कैच आउट करा दिया है।

27 May 2025, 09:59:33 PM IST

LSG vs RCB Live score: कोहली और फिल साल्ट ने दी अच्छी शुरुआत

LSG vs RCB Live score: विराट कोहली और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत दी है। दोनों ने मिलकर तीन ओवरों में 39 रन जोड़ दिए हैं।

27 May 2025, 09:35:27 PM IST

LSG vs RCB Live score: आरसीबी के सामने 228 का लक्ष्य

LSG vs RCB Live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने लखनऊ ने पहाड़ सा लक्ष्य दिया है। अगर आरसीबी को टॉप-2 में पहुंचना है तो फिर उसको 228 रनों का लक्ष्य हासिल करके इतिहास रचना होगा।

27 May 2025, 09:28:52 PM IST

LSG vs RCB Live score: निकोलस पूरन हुए आउट

LSG vs RCB Live score: अंतिम ओवर में कुछ ज्यादा रन जुटाने के चक्कर में निकोलस पूरन ने बड़ा शॉट खेला। लेकिन रोमारियो शेपर्ड की गेंद पर खेला गया उनका शॉट यश दयाल ने कैच कर लिया।

27 May 2025, 09:19:27 PM IST

LSG vs RCB Live score: ऋषभ पंत का शतक पूरा

LSG vs RCB Live score: लंबे अरसे के बाद पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी का दम दिखाया है। उन्होंने अंतिम लीग मैच में आरसीबी के खिलाफ 55 गेंद पर शतक पूरा कर दिया।

27 May 2025, 09:04:28 PM IST

LSG vs RCB Live score: भुवी ने मार्श को किया चलता

LSG vs RCB Live score: अर्धशतक पूरा करने के बाद मिचेल मार्श बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे थे। उन्होंने भुवनेश्वर की दो गेंदों पर दो छक्के भी लगाए, लेकिन आखिर में वह विकेटों के पीछे जितेश शर्मा को कैच थमाकर आउट हो गए।

27 May 2025, 08:49:28 PM IST

LSG vs RCB Live score: मिचेल मार्श ने भी जमाया अर्धशतक

LSG vs RCB Live score: मिचेल मार्श ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मार्श ने सुयश शर्मा की गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर यह कारनामा अंजाम दिया।

27 May 2025, 08:31:06 PM IST

LSG vs RCB Live score: ऋषभ पंत की फिफ्टी

LSG vs RCB Live score: आखिरकार ऋषभ पंत अपने रंग में आ गए हैं। आखिरी लीग मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया है। पंत ने सुयश शर्मा की गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया।

27 May 2025, 08:13:56 PM IST

LSG vs RCB Live score: जम गई पंत और मार्श की जोड़ी

LSG vs RCB Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अब ऋषभ पंत और मिचेल मार्श की जोड़ी जम गई है। इस बीच पंत ने भुवनेश्वर पर एक और छक्का लगाया है।

27 May 2025, 07:54:57 PM IST

LSG vs RCB Live score: पंत का ताबड़तोड़ अंदाज

LSG vs RCB Live score: लखनऊ को पहला झटका लगने के बाद कप्तान पंत क्रीज पर आए हैं। आते ही उन्होंने बल्लेबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी है। पहले ही ओवर में यश दयाल को करारा छक्का लगाया है।

27 May 2025, 07:47:25 PM IST

LSG vs RCB Live score: तुषारा ने उखाड़ दिया स्टंप

LSG vs RCB Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला झटका ब्रीट्जकी के रूप में लगा है। नुवान तुषारा ने खतरनाक यॉर्कर पर स्टंप उखाड़ डाले।

27 May 2025, 07:38:09 PM IST

LSG vs RCB Live score: पहले ओवर में 11 रन

LSG vs RCB Live score: आरसीबी ने पहले ओवर में नुवान तुषारा से गेंदबाजी कराई। तुषारा ने कुछ गेंदें अच्छी जरूर की हैं, लेकिन फिर भी वह 11 रन लुटा बैठे।

27 May 2025, 07:34:10 PM IST

LSG vs RCB Live score: मार्श और ब्रीट्जकी कर रहे ओपनिंग

LSG vs RCB Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आज नई ओपनिंग जोड़ी मैदान में है। मिचेल मार्श के साथ ब्रीट्जकी ओपन करने उतरे हैं। लखनऊ के ओपनर एडेन मारक्रम अपने देश लौट चुके हैं।

27 May 2025, 07:24:32 PM IST

LSG vs RCB Live score: दिग्वेश राठी की वापसी

LSG vs RCB Live score: आरसीबी अपने नियमित कप्तान रजत पाटीदार का इस्तेमाल ‘इंपैक्ट सब्स्टियूट’ के तौर पर करेगी। टीम ने चोटिल टिम डेविड की जगह लिविंगस्टोन और लुंगी एनगिडी की जगह नुवान तुषारा को एकादश में शामिल किया है। सुपर जायंट्स की टीम में एक मैच का निलंबन पूरा कर चुके दिग्वेश राठी की वापसी हुई है। टीम ने मैथ्यू ब्रिट्ज्के को भी मौका दिया है।

27 May 2025, 07:17:11 PM IST

LSG vs RCB Live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

LSG vs RCB Live score: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा

इंपैक्ट सब: टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा, रासिख सलाम, मनोज भंडांगे।

27 May 2025, 07:14:35 PM IST

LSG vs RCB Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

LSG vs RCB Live score: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्जके, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिग्वेश राठी, आवेश खन, विलियम ओ रूरकी

इंपैक्ट सब: युवराज चौधरी, अर्शिन कुलकर्णी, आकाश सिह, प्रिंस यादव और रवि यादव

27 May 2025, 07:06:27 PM IST

LSG vs RCB Live score: आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग

LSG vs RCB Live score: आरसीबी के लिए आज के मैच में कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने टॉस जीता। जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

27 May 2025, 07:01:21 PM IST

LSG vs RCB Live score: आज फिर रजत पाटीदार कप्तान नहीं

LSG vs RCB Live score: आरसीबी के लिए आज भी रजत पाटीदार कप्तानी नहीं कर रहे हैं। जितेश शर्मा ही टॉस के लिए उतरे हैं।

27 May 2025, 06:52:37 PM IST

LSG vs RCB Live score: आज GT की बढ़ी रहेगी धड़कन

LSG vs RCB Live score: वैसे तो आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। लेकिन गुजरात की टीम भी इस मैच पर निगाह रखेगी। अगर आज आरसीबी हार जाती है तो गुजरात टाइटंस टॉप-2 में फिनिश करेगी और क्वॉलीफायर खेलेगी। लेकिन अगर आरसीबी जीत जाती है तो फिर गुजरात को मुंबई इंडियंस के साथ एलिमिनेटर खेलना होगा।

27 May 2025, 06:21:13 PM IST

LSG vs RCB Live score: दिग्वेश राठी को मिलेगा मौका?

LSG vs RCB Live score: दिग्वेश राठी के ऊपर अभिषेक शर्मा से उलझने के चलते एक मैच का बैन लगा था। आज वो मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। देखना है कि कप्तान ऋषभ पंत उन्हें अंतिम 11 में रखते हैं या नहीं।

27 May 2025, 05:48:52 PM IST

LSG vs RCB Live score: एलएसजी के लिए झटका

LSG vs RCB Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मैच में बड़ा झटका लगा है। एडेन मारक्रम इस मैच में उसके लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मारक्रम डब्लूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए अपने देश चले गए हैं। उनकी जगह आर्यन जुयाल को आज मौका मिल सकता है।

27 May 2025, 05:08:36 PM IST

LSG vs RCB Live score: आरसीबी कायम रखेगी रिकॉर्ड?

LSG vs RCB Live score: आरसीबी ने इस साल एक खास कारनामा किया है। उसने अपने अभी तक अपने सभी अवे गेम्स जीते हैं। अब देखना यह है कि क्या लखनऊ के खिलाफ जीतकर वह इस सिलसिले को कायम रख पाती है या नहीं? किसी भी टीम ने एक सीजन में अपने सभी अवे गेम्स नहीं जीते हैं।

27 May 2025, 03:59:35 PM IST

LSG vs RCB Live score: कौन करेगा आरसीबी की कप्तानी

LSG vs RCB Live score: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कौन संभालेगा यह भी एक बड़ा सवाल रहेगा। पिछले मैच में विकेटकीपर जितेश शर्मा ने कप्तानी संभाली थी। अंगुली में चोट के चलते रजत पाटीदार इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे। आरसीबी फैन्स उम्मीद करेंगे कि इस मैच में पाटीदार फिट होकर कप्तानी करें।

27 May 2025, 03:43:51 PM IST

LSG vs RCB Live score: ऋषभ पंत पर रहेगी नजर

LSG vs RCB Live score: आज के मैच में सभी की निगाहें ऋषभ पंत पर रहेंगी। पंत के लिए बतौर बल्लेबाज और कप्तान यह सीजन बेहद खराब रहा है। 27 करोड़ रुपए में खरीदे गए पंत एलएसजी के लिए एक भी पैसा वसूल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि घरेलू मैदान पर आखिरी मैच में वह क्या कुछ कर पाते हैं।

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |